New Update

6/recent/ticker-posts

What is computer system | parts of computer system

 What is computer system

What is computer system

इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि What is computer system क्या है इसके बारे में मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ , computer system एक भौतिक छूने योग्य इलेक्ट्रानिक यंत्र है जो विभिन्न यंत्रों से मिलकर बना होता है जैसे – input output device processing device memory इत्यादि ।

इन्हें computer system पैनल की तरह या उन भौतिक तथ्यों के हिसाब से वर्गीकृत कर सकते हैं जो एक computer system का संचालित करना संभव करते हैं ।



What is computer system in hindi 

What is computer system in hindi Power Switch in computer 

What is computer system in hindi Power Switch in computer वो switch बटन होता है जिससे एक computer system को ऑन या ऑफ कर सकते हैं ।

 

Reset Button in computer 

इस Reset Button in computer बटन की मदद से हम किसी computer system को ऑन होने की स्थिति में अपनी ज़रूरत के हिसाब से उसे पुनः start (restart) कर सकते हैं ।

 


CD/DVD ROM drive

इस CD/DVD ROM drive डिवाइस की मदद से हम किसी computer system में कोई CD या DVD को एक्सेस कर पाते हैं ।

 


Floppy Drive in hindi 

Floppy Drive in hindi ये floppy drive computer system में floppy disk को एक्सेस करने में उपयोग किया जाता है ।

 


Front USB Port, Mic & Headphone slot

Front USB Port, Mic & Headphone slot यह port किसी USB device को एक्सेस करने में इस्तेमाल होता है जबकि mic और headphone जैक slot किसी microphone या headphone डिवाइस को जैक वायर से कोनेक्ट कर संगीत सुनने में इस्तेमाल होता है ।

 


Indicator Light in computer use

Indicator Light in computer use यह वो सिगनल light होती है जो system के start होने के समय से चलते रहने तक जलती रहती है और system के बंद होने पर बंद हो जाती है ।

 


Power Supply Socket use of computer 

Power Supply Socket use of computer यह socket computer system में power supply देने के लिए केबल को कनैक्ट करने में उपयोग होता है जिससे power SMPS की माध्यम से ज़रूरी इलेक्ट्रोनिक कॉम्पोनेंट तक पहुंचाता है ।

 


Keyboard Socket

Keyboard Socket इस socket की मदद से computer system में keyboard को कोनेक्ट किया जाता है ।

 


Mouse Socket

Mouse Socket इस socket की मदद से computer system में mouse को कनैक्ट किया जाता है ।

 


Parellel Port का इस्तेमाल Computer में

Parellel Port का इस्तेमाल Computer में इस parellel port की मदद से computer system में कोई अन्य device जैसे printer इत्यादि को कनैक्ट किया जा सकता है ।

 


VGA Port in hindi 

VGA Port in hindi इस Port की मदद से VGA ( विजुअल डिस्प्ले यूनिट ) जैसे monitor इत्यादि को कनैक्ट किया जा सकता है ।

 


Rear USB Port

Rear USB Port इस पोर्ट को USB 2.0 कहा जाता है जिससे किसी USB device को कनैक्ट किया जा सकता है ।

 


Mic & Speaker Jack slot

Mic & Speaker Jack slot इन slot की मदद से हम computer system में कोई microphone या speaker को कनैक्ट कर सकते हैं जिससे हम sound को store ( Mic द्वारा ) या play कर सकते हैं ।

 


Network Slot

Network Slot इस slot से हम computer system को network cable की मदद से किसी network से कनैक्ट कर सकते हैं ।

 


IEEE 1394 (FireWire)

IEEE 1394 (FireWire) यह एक सीरियल बस interface होता है जिससे high speed तथा real time data transfer होता है ।

इसका नाम fire wire इसके डेवलपर corporation द्वारा रखा गया है ।

 


Fan Computer में कैसे काम करता है

Fan Computer में कैसे काम करता है यह एक fan (पंखा) होता है जो computer system के अंदर लगा होता है और जिसका मुंह बाहर की तरफ होता है जो CPU द्वारा उत्पन्न हीट (गर्मी) को बाहर भेज देता है ।

 


Motherboard in computer system 

Motherboard in computer system यह computer system का एक मुख्य भाग होता है जिसमें सभी इलेक्ट्रानिक कॉम्पोनेंट जुड़े रहते हैं जो एक computer system को संचालित करना संभव करते हैं जैसे – ram, rom processor इत्यादि ।

 


CPU (Central Processing Unit) main part of computer 

CPU (Central Processing Unit) main part of computer यह computer system का सबसे मुख्य भाग होता है जो computer system में कोई भी data या information जो यूज़र द्वारा बतोर input की तरह से दिया गया होता है को process कर एक नियत output प्रदान करता है ।

 


RAM for computer 

RAM for computer Ram एक primary memory होता है जो एक चिप के रूप में एक slot की मदद से motherboard से जुड़ा रहता है जो computer system पर कार्य करने के लिए ज़रूरी memory उपलब्ध कराता है ।

 


ROM in computer in hindi

ROM in computer in hindi Rom computer system में एक चिप के रूप में motherboard से जुड़ा रहता है जो BIOS information को सुरक्षित रखता है जो computer system के booting के दौरान इस्तेमाल में आती है ।

 


Display Adapter Card (Graphics Card)

Display Adapter Card (Graphics Card) यह एक adapter होता है जो CPU को monitor से link करता है ।

जो भी task CPU के अंतर्गत होता है उसे यह monitor पर प्रदर्शित करने में सहयोग करता है ।

 


Expansion Slot

Expansion Slot इस slot की मदद से हम कुछ अन्य device या interface को computer system से कनैक्ट करते हैं जो system की कार्य क्षमता को बढ़ाता है ।

जब कोई system कुछ ऐसे फीचर्स जिनको सपोर्ट नहीं करता उन्हें हम expansion slot की मदद से जोड़ सकते हैं जैसे – sound card, network card, graphics card इत्यादि ।

 

 

 

Tech2Sunday

Post a Comment

0 Comments