ब्लॉगिंग
क्या है ? Blogging
kya hai kaise kare
ब्लॉगिंग
करके पैसा कमाएं – Blogging kya hai
kaise kare
तो
दोस्तों आज हम जानने वाले हैं ब्लॉग क्या होता है क्यूंकी अगर आपको ब्लॉग के
बारे में जानकारी नहीं होगी तो आप ब्लॉगिंग कैसे करेंगे । आप ब्लॉगिंग के
बारे में बहुत सी जगहों पर सुना होगा, अगर आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं आज आप ब्लॉगिंग के बारे में विस्तार
से जानेंगे मैं आपको ब्लॉगिंग के बारे में आपको विस्तार से बताने की पूरी कोशिश
करूंगा और आपको अच्छी तरह से समझ में भी आएगा । और इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे
कि आप blogging karke paisa kese kama sakte hain हिन्दी
में, तो अब आपको टेंसन लेने की कोई ज़रूरत नहीं है बस आप इस
पोस्ट में बने रहें । तो सबसे पहले हम जानने वाले हैं की ब्लॉग का मतलब क्या है ।
तथा ब्लॉग क्या है ।
ब्लॉग
क्या है ? Blog kya hai
दोस्तों
ब्लॉग वह प्लातेफ़ोर्म है जहां पर बहुत से लोग अपने मन मोताबिक जानकारी को
एक दूसरे तक पहुंचाते हैं जो उनके अंदर जिस प्रकार की जानकारी होती है उस जानकारी
को वो सुंदर तरीके से लिखकर उसे अपने ब्लॉग पर डालते हैं , और उस ब्लॉग पर डाले गए उस जानकारी को कोई
भी बंदा आसानी से पढ़ सकता है ।
आप ब्लॉगिंग
करके कैसे बहुत पैसे कमा सकते हैं इसके विषय में मैं आपको आगे चर्चा करूंगा ।
अब
हम सबसे पहले जानेंगे कि ब्लॉगर होता कौन है व ब्लॉगर कहते किसे
हैं और ब्लॉगिंग होती क्या है इन सबके विषय में हम चर्चा करेंगे ।
ब्लॉगर
कौन होता है ? Blogger kaun hota hai
दोस्तों
ब्लॉगर वह आदमी होता ही जो पोस्ट को लिखता है और ब्लॉगिंग के माध्यम
से एक दूसरे तक पहुंचाता है, या आप
कह सकते हैं कि इंटरनेट पर जो आर्टिकल आप सर्च करके आप पढ़ते है उसे लिखकर इंटरनेट
पर डालने वाला ही ब्लॉगर है उसी को ब्लॉगर कहते हैं । ऐसे में अगर
आप भी ब्लॉगिंग करते हैं और ब्लॉग पर पोस्ट लिखकर पब्लिश करते हैं तो आप भी
एक ब्लॉगर हुये ।
ब्लॉगिंग
को शुरू कैसे करें ? Blogging
kaise kare ?
दोस्तों
सबसे ज़रूरी होता है कि हम ब्लॉगिंग को शुरू कैसे करें ? blogging kaise kare ? ब्लॉग एक वैबसाइट की तरह
है, आप ब्लॉगिंग बहुत आसानी से शुरू कर सकते
हैं, ब्लॉगिंग को शुरू करने के लिए आपको बस बेसिक जानकारी
होनी चाहिए यानि की कम्प्युटर के बारे में, और इंटरनेट के
बारे में, बस आप इतना अगर जानते हैं तो आप बड़ी आसानी से एक
ब्लॉगर बन कर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं, और
अपने पोस्ट को अछे तरीके से लिखकर अपने ब्लॉग में पब्लिस करके एक दूसरे के लिए
आसानी से पहुंचा सकते हैं ।
दोस्तों
एक ब्लॉग शुरू करने से पहले आपको कुछ चीजों को जानना बेहद ज़रूरी होता है और वह यह
हैं ।
डोमेन
क्या है ? Domain name kya hai.
Domain name kya hai Domain name के
बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए कि डोमेन क्या है ? दोस्तों जब आप एक ब्लॉग create करते हैं और अगर आप
ब्लॉग को Google के blogger से ब्लॉग create
करते हैं तब आपको google की तरफ से जो वैबसाइट
create हो कर मिलती है उसी को आप डोमैन कह सकते है, जैसे मेरी वैबसाइट या blog को आप देखें Tech2sunday.blogspot.com यह एक डोमैन है और या free का डोमैन है । आप भी ऐसा domain name बहुत
आसानी से बना सकते हैं । डोमैन आप खरीद कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, या बहुत से ब्लॉगर
चाहते हैं कि पहले मैं एक ब्लॉग बना लूँ और उसके बाद मैं एक domain name खरीद लूँगा तो यह तरीका भी सही है । लेकिन आप एक domain name ज़रूर खरीद लें उसमें होगा क्या कि आपकी website को
गूगल AdSense की तरफ से बहुत जल्दी approval मिल जाएगा और आपकी website बहुत जल्दी rank कर जाएगी । दोस्तों इसके बारे में हम बाद में बात करेंगे, आज बस इतना ही । अब तो यह हो गया domain name kya
hai यानि कि आपको एक ब्लॉग बनाने के लिए एक domain name कि आवश्यकता पड़ेगी, अब जो आपको ज़रूरत पड़ेगी वह दूसरी
चीज़ है hosting ।
होस्टिंग
क्या है ? Hosting kya hoti hai.
दोस्तों
आपने ऊपर जाना कि domain name kya hai और अब आप जानेंगे कि होस्टिंग क्या है ? Hosting
kya hoti hai. इसके बारे में जानेंगे । दोस्तों जिस तरह से एक
ब्लॉग बनाने के लिए एक डोमेन की ज़रूरत पड़ती है उसी तरह आपके एक होस्टिंग की भी
ज़रूरत पड़ेगी, Hosting के बिना आप ब्लॉग
create नहीं कर सकते । क्यूंकी जब आप अपने पोस्ट को लिखते
हैं तो और जब उस पोस्ट को Public करते है तो आपकी वो पोस्ट
आपके Hosting में store होती रहती है ।
अतः
आप कह सकते हैं अगर आप मार्केट गए और आपने सामान खरीदा अब आपके पास थैला नहीं है, अब आपको थैले की ज़रूरत पड़ेगी ताकि आप सामान
को उस थैले में रख सके और वह सुरक्षित रहे ।
ठीक
उसी प्रकार आपको होस्टिंग की भी ज़रूरत है एक ब्लॉग create
करने के लिए ।
अब
आप समझ गए होंगे कि होस्टिंग क्या है ? Hosting kya hoti hai. होस्टिंग को भी आप free में ले सकते है अगर आप google के blogger.com
में वैबसाइट या ब्लॉग create करते हैं तब ।
क्यूंकी
अगर आप google के ब्लॉग में अपना ब्लॉग बनाना चाहते
है तो वहाँ पर आपको domain name और होस्टिंग free में मिल जाती है, और आपका काम चल जाएगा । फिर अगर आप
बाद में आपको ज़रूरत है तो आप domain name और hosting को खरीद सकते हैं । मैं आपसे यही कहूँगा कि आप hosting नहीं लेकिन अपना Domain name ज़रूर खरीदें ।
मुफ्त में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ? Muft me blogging kaise kare ?
दोस्तों आप एक ब्लॉग को मुफ्त में और पैसा लगाकर भी बना कर अपनी पोस्ट को public कर सकते हैं, और आप पैसा लगाकर भी एक website create कर सकते हैं । आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि मुफ्त में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे ? और आप Muft me blogging kaise kare ? इसके बारे में मैं आपको डिटेल्स में बताऊंगा ।
तो
दोस्तों अगर आप मुफ्त में एक ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छा
प्लातेफ़ोर्म होगा Blogger.Com
क्यूंकी यहाँ से आपको domain name और hosting free में मिल जाती है, आपको कुछ भी खरीदने की ज़रूरत नहीं
होती है, बहुत से ब्लॉगर यहीं से अपने ब्लॉग की शुरुआत करते
हैं ।
वैसे
तो आपको बहुत सारे ब्लॉगिंग प्लातेफ़ोर्म मिल जाएंगे, लेकिन सबसे बेस्ट आपको Blogger.com ही मिलेगा इसका
प्रयोग बहुत सारे ब्लॉगर करते हैं, जो कि एक फ्री ब्लॉगर है
। Blogger.com से आप बहुत आसानी से एक ब्लॉग बना सकते हैं, blogger.com से भी आप पैसा कमा सकते हैं, जब आपका ब्लॉग या पोस्ट ranking में आने लगे या
आपके पोस्ट पर ज़्यादा ट्रेफिक आने लगे तब आप अपने ब्लॉग को google adsense से कोनेक्ट करके और अपनी wesite को google
adsense से approved करा के आप अच्छी ख़ासी
कमाई कर सकते है । यह तो था मुफ्त में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ? या Muft me blogging kaise kare ? अब हम जानेंगे कि कैसे पैसा लगाकर एक वैबसाइट को create कर सकते हैं ।
दोस्तों
आप पैसा लगाकर भी एक website या blog
को create कर सकते हैं जिसमें सबसे best
WordPress.com है यहाँ से बहुत से ब्लॉगर domain name और Hosting को खरीदकर
अपनी webdite या ब्लॉग को create करते
हैं । और यह पूरी दुनियाँ में famous है इसका प्रयोग सारे
लोग करते हैं, अगर आप चाहें तो गूगल के Blogger.com से wordPress.com में जा सकते है इसके बारे में मैं
आपको आगे बताऊँगा । तो दोस्तों यहाँ से आप wordpress पर ब्लॉग
या वैबसाइट को create कर सकते हैं ।
यह
एक paid प्लातेफ़ोर्म है यहाँ पर आपको कुछ भी free
में नहीं मिलेगा, आपको सब कुछ खरीदना पड़ेगा तब
जा कर आप wordPress.com पर एक website या
ब्लॉग को create कर सकते हैं ।
ब्लॉगिंग
से पैसा कैसे कमाते हैं ? Blogging se paise kaise kamaye ?
दोस्तों
आप ब्लॉगिंग से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं । ब्लॉगिंग से आप जितना चाहे पैसा earn कर सकते हैं । ब्लॉगिंग करके पैसा कमाने
का तरीका बहुत आसान है और पूरी दुनियाँ में ब्लॉगिंग के माध्यम से लोग पैसा कमा
रहे हैं । आप भी ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते है, आज हम इसके
बारे में आप जानेंगे कि Blogging se paise kaise kamaye ?
दोस्तों
blogging se paisa kamane का सबसे अच्छा platform है google sdsense यहाँ से आप अथाह पैसा कमा सकते
हैं । अपनी website में google का adsense
का प्रयोग करके ।
एडसेंस
एड्स लगाकर पैसा कमाएं
दोस्तों
और भी तरीके हैं जहां से आप कमाई कर सकते है, लेकिन मैं इसके बारे में बाद में बात करूंगा । आज के लिए बस इतना ही ।
तो
दोस्तों अपने देखा कि ब्लॉगिंग क्या होता है, और ब्लॉगिंग करके पैसा कैसे कमा सकते हैं ।
आशा
करता हूँ कि आपको ब्लॉगिंग के बारे में डिटेल्स में जानकारी मिल गयी होगी ।
अगर
आपको काही कोई परेशानी हो तो हमें ज़रूर कॉमेंट करें मैं उसका रिप्लाइ ज़रूर दूंगा ।
दोस्तों
यह पोस्ट आपको कैसी लगी मुझे comment बॉक्स
में ज़रूर बताएं । और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ।
धन्यवाद
Posted By - Tech2Sunday
1 Comments
Good
ReplyDelete