कम्प्युटर क्या है - What is Computer in Hindi ? |
आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि कम्प्युटर क्या है ( What is Computer in hindi ? ) कम्प्युटर के बारे में इस पोस्ट में हम सब कुछ details में जानेंगे । कम्प्युटर क्या है और कम्प्युटर का उपयोग कहाँ होता है ? और कम्प्युटर के बारे में बहुत कुछ जानकारी जो आपको मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूँ । तो दोस्तों आप हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक बने रहें । आपको कम्प्युटर के बारे में हर प्रकार की जानकारी मिलने वाली है ।
कम्प्युटर क्या है - What is Computer in Hindi तो दोस्तों Computer एक ऐसा उपकरण है जिसे लोग लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ठीक उसी तरह प्रयुक्त करते हैं जैसे किसी अन्य उपकरण का , कील ठोकने के लिए हथौड़ा ।
अपने सरलतम रूप में computer स्विचों से भरा हुआ एक बॉक्स है ।
इन स्विचों की दो संभावित स्थितियाँ हो सकती है आन अथवा ऑफ ।
इस लिए computer को एक टू स्टेट इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के रूप में जाना जाता है ।
अधिकांश लोग समझते हैं कि computer बुद्धिमान होता है किन्तु यह सच नहीं है ।
वस्तुतः computer मूक होता है , वह बिना आदेश के कुछ भी नहीं कर सकता है और जब computer कुछ गलती करता है तो प्रायः गलती करने वाला computer नहीं होता वरन computer का उपयोग करने वाला व्यक्ति अथवा वह व्यक्ति जिसने सॉफ्टवेर प्रोग्राम किया , गलती करता है ।
Computer की विशिष्टताएं - कम्प्युटर क्या है ? |
Speed |
Accurancy |
Accurancy Computer से किसी कार्य को बार – बार किए जाने पर भी एक ही परिणाम प्राप्त होता है । computer सही अनुदेश डालने पर वांछित सूचना के संबंध में व शिवसनीय परिणाम प्रदान करता है ।
यदि
अनुदेश / प्रोग्राम में गलती है तो आप को सही सूचना नहीं प्राप्त होगी । इस घटना
को गीगो ( गार्बेज इन गार्बेज आउट ) कहते हैं ।
Storage in hindi |
computer की यह बहुत ही महत्वपूर्ण विशिष्टता है कि उनमे बड़ी मात्रा में सूचनाएँ Storage की जा सकती है ।
इस सूचना को computer में अथवा बाहरी उपकरणों में Storage किस जा सकता है ।
इसकी कल्पना करें कि एकल CD – ROM में अनेक विश्वकोष उपलब्ध है ।
computer में एक बार स्टोर की गयी सूचना को तब तक नहीं हटाया जा सकता है जब तक कि हम जान बुझकर अथवा अनजाने में न हटाएँ ।
Deligence in hindi |
Multi – dimensional |
वे पार्टी नियांतरण पत्र डिजाइनर करने , रेल हवाई टिकेट मुद्रित करने अथवा मौसम की
भविष्यवानी करने में आपकी सहायता कर सकते हैं ।
Computer की उपयोगिता - What is Computer in Hindi |
उदाहरण : बैंक , रेलवे , हवाई अड्डा , अस्पताल , पुलिस स्टेशन ,
दुकान और फिल्म निर्माण इत्यादि ।
अब हम विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे कि निंलिखित क्षेत्रों में computer उपयोग
कैसे किया जा रहा है :
Bank me Computer |
या लेने देने संबन्धित विवरण के मुद्रण ( Printing ) मे सहायता करता है ।
Bank me computer की automatic टेलर मशीनें ATM धन आहरण के लिए ग्राहकों की सहायता हेतु 24 घंटे सेवाएँ प्रदान करती है ।
Journey me Computer |
आप टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग अर्थात इंटरनेट का उपयोग कर के भी कर सकते है ।
वे इन टिकटों के मुद्रण में भी सहायता करते हैं ।
अब एयरलाइन्स ने चमकीले रंगीन कूपन देने के बजाए ई – टीकेट देना शुरू कर दिया है ।
इसके अतिरिक्त Journey me Computer का उपयोग
हवाई / रेल यात्रा से संबन्धित सूचना रखने के लिए भी किया जाता है अर्थात कौन सी
उड़ान / रेल समय आने की संभावना है और यह किस मार्ग से आ रही है ।
Computer In education |
Computer In education का उपयोग ऐसी समस्त संकल्पनाओं को स्पष्ट करने में किया जाता है जिन्हें कक्षाओं में स्पष्ट करना / समझना कठिन होता है ।
अध्यापक computer तथा उन संकल्पनाओ को पढ़ाने के लिए आकल्पित और विकसित शैक्षिक सॉफ्टवेर का उपयोग कर के अपने विषयों को बेहतर तरीके से पढ़ा सकते हैं ।
Computer इंजीनियरिंग , रोबोटिक्क्स इत्यादि जैसी तकनीकी शिक्षा में computer का अत्यधिक उपयोग होता है ।
लोग
Computer In Science |
Computer In Science के क्षेत्र में लगभग समस्त महत्वपूर्ण अनुसंधान एंव विकास computer के कारण ही संभव हुये हैं ।
उपग्रह प्र्क्षेपण में सूक्ष्मता , मौसम संबंधी भविष्यवाणी में परिशुद्धता तथा दैनिक उपयोग की वस्तुओं वॉशिंग मशीन , फ्रीज़ से लेकर एलार्म घड़ी तक विविध आशचर्यजनक मशीनें सूक्ष्म संसाधित ( misco processor ) पर निर्भर करती है ।
Computer in Journalism and Publication |
नवीनतम सूचनाओं से भरे जो अखबार हम प्रत्येक सुबह पढ़ते हैं या जो खबरें हम अपने टेलिविजन पर देखते हैं वे केवल कंप्यूट्रीकृत प्रक्रियाओं और उपकरणो के माध्यम से ही संभव है ।
आज कल सभी अग्रहणी अखबारों से अपना ऑनलाइन संस्करण अर्थात जिसमें आप इंटरनेट पर खबरें पढ़ सकते हैं , शुरू कर दिया है ।
प्रकाशन जगत , नई विकसित मुद्रण ( printing ) मशीनों का आविष्कार होने से प्रबल विकास का साक्षी रहा है । मुद्रित की जानी वाली सामाग्री को पूर्व में अक्षरों को बिठाकर सामाग्री कम्पोज की जाती थी ।
किसी भी प्रकार के परिवर्तन हेतु सामाग्री को बार – बार कम्पोज किया जाता था जो अत्यधिक श्रम केन्द्रित कार्य था ।
computer की सहायता से ऐसे कार्य अब मिनटों में सुगमतापूर्वक संपादित किया जा सकता है
।
Computer in Government Office |
Computer in Government Office अधिकतर सरकारी विभागों की अपनी वैबसाइट है तथा वे इन वैबसाइटों का उपयोग अपने कर्मचारियों अथवा जनसाधारण से संबन्धित सूचना प्रकाशित करने में करते हैं ।
पुलिस विभाग में अपराधियों का रिकार्ड computer में रखा जाता है ।
Entertainment in Computer |
Entertainment in Computer Entertainment उद्योग में computer अत्यधिक लोकप्रिय है ।
computer की सहायता से आप गेम खेल सकते हैं , विशेष सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर के अनिमेशन तथा फिल्म तैयार कर सकते हैं लोकप्रिय टेलिविजन विज्ञापन में जो विशेष प्रभाव आप देखते हैं जिनमे एक दौड़ता हुआ तेंदुआ एक मोटर साइकल में परिवर्तित हो जाता है वह सब computer ग्राफिक्स का ही परिणाम है ।
फिल्म उघोग में जादुई प्रभाव डालने के लिए computer प्रभावों का उपयोग किया जाता है ।
Communication in Computer |
सेटेलाइट फोन ने अघतन श्रव्य ( line audio ) अथवा वीडियो संकेत पाना संभव बना दिया है ।
Communication in Computer क्रिकेट मैच की कवरेज को विश्व में करोड़ों दर्शकों को एक ही समय में प्रसारित किया जाता है ।
Computer in general life |
हमारे घरों और कार्यालओं में भी computer होते हैं जो हमारे काम में हमारी मदद करते हैं ।
अतः Computer in general life जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आम जनजीवन को computer द्वारा प्रभावित किया जाता है ।
तो दोस्तो यह था कम्प्युटर के बारे मे एक छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी बेहद पसंद आया होगा ।
अगले पोस्ट मे हमलोग कम्प्युटर के बारे में और जानकारी प्राप्त करेंगे ।
दोस्तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न बुलें ।
धन्यवाद
Tech2Sunday
1 Comments
good
ReplyDelete