New Update

6/recent/ticker-posts

Parts of computer in hindi - input output

Parts of computer in hindi - input output


तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सीखने वाले हैं कि कम्प्युटर के कितने पार्ट्स होते हैं, आज आपको कम्प्युटर के parts के बारे में इन पोस्ट में जानकारी मिलने वाली है, कम्प्युटर के कौन - कौन से पार्ट हैं और उन पार्ट्स का क्या महत्व है इन सब के बारे में इस पोस्ट में जानेंगे, तो दोस्तों आप से यही उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को पूरा पढे आप को computer के parts के बारे में सारी जानकारी मिलने वाली है । 

Parts of computer in hindi

तो दोस्तों अब हम जानने वाले हैं कि computer  के parts कितने हैं और उनके काम क्या हैं , और parts of computer हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं । computer एक ऐसी एलेक्ट्रोनिक मशीन है जो निम्नलिखित चार क्रियाओं ( Operation ) संचालित करती है :

1. निवेश ( Input )

2. निर्गम ( Output )

3. प्रक्रिया ( Precess )

4. भंडारण ( Storage )

 

आंकड़े ( Data ) : यह मूल तथ्यों का समुच्चय ( Set ) होता है । इसका खुद का कोई अर्थ नहीं होता है ।

अनुदेश : अनुदेश किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए computer को दिया गया आदेश है।

प्रोग्राम ( Program ): अनुदेशों का समुच्चय ( set ) प्रोग्राम ( Program ) कहलाता है ।

सूचना : डाटा का ऐसा समुच्चय जिसमे कुछ अर्थ निहित होता है ,सूचना कहलाती है ।

निवेश ( Input ) : निवेश ( Input ) computer को दिये गए आंकड़े और अनुदेश है ।

प्रक्रिया ( Process ) : यह computer द्वारा संपादित की जाने वाली प्रतिकृया / प्रगतिका अनुक्रम है ।

निर्गम ( Output ) : सूचना संसाधित ( Processing ) होने के पश्चात उपलब्ध वांछित परिणाम निर्गम ( Output ) है ।

 

computer  के भाग क्या – क्या होते हैं ?

 computer  के भाग क्या – क्या होते हैं ? यहाँ हम जानने वाले हैं computer के क्या क्या भाग होते हैं और हम उन भागों का इस्तेमाल कैसे करना है computer हार्डवेर एक ऐसे उपकरणों से निर्मित होता है जिसका उपयोग आपकी computer यूनिट बनाने में किया जाता है ।

इन भागों में आपके निम्नलिखित भाग शामिल होते हैं :

1. मॉनीटर ( Monitor )

2. केंद्रीय संसाधन एकक ( Central Processing Unit )  ( CPU )

3. कुंजी पटल ( Keyboard )

4. माउस ( Mouse )

5. स्पीकर ( speaker )

6. मुद्रित ( Printer )

7. मोडेम ( modem )




Monitor in hindi - Parts of computer in hindi

Monitor in hindi
Monitor in hindi किसी भी Monitor का अग्रभाग स्क्रीन कहलाता है जिनके साथ एक कैथोड किरण ट्यूब ( CRT ) जुड़ी होती है ।

Monitor टेलीविजन की भांति ही दिखाई देता है तथा निर्गम ( Output ) प्रदर्शित करने के लिए प्रयुक्त होता है ।

आधुनिक सुपर वीडियो ग्राफिक्स ऐरे ( SVGA ) monitor 256 चटकीले और स्पष्ट रंग प्रदर्शित करते हैं । आप monitor के विभिन्न आकार और प्रकार देख सकते हैं ।

15 इंच का मॉनीटर लोकप्रियता में सर्वाधिक प्रयुक्त computer है ।

तथा आप अपनी आवश्यकतानुसार 17 इंच और 21 इंच के monitor भी ले सकते हैं ।

पोर्टबल computer में एक द्रव क्रिस्टल प्रदर्श ( LCD – Liquid Crystal Display ) प्रयुक्त किया जाता है ।




Parts of computer in hindi - CPU 

CPU in Hindi

CPU in Hindi क्रियाओं का सुचारु रूप से संचालन करने के लिए computer अपने विभिन्न एककों के मध्य कार्य वितरित करता है ।

computer प्रणाली अपने क्रिया – संचालन के लिए तीन अलग – अलग एककों में बंटी होती है ।

ये इस प्रकार हैं :

Arithmetic Logic Unit

Control Unit

Memory Unit


Arithmetic Logic Unit in hindi 

Arithmetic Logic Unit in hindi जब आप निवेश ( Input ) युक्ति के माध्यम के आंकड़ों ( Data ) की प्र्विष्टि करते है तो इसे प्राथमिक ( Primary ) भंडारण एकक में भंडारित किया जाता है ।

आंकड़े और अनुदेश का वास्तविक संसाधन ( Processing ) Arithmetic Logic Unit  द्वारा किया जाता है ।

Arithmetic Logic Unit  द्वारा संचालित की जाने वाली क्रियाओं में जोड़, घटा, गुणा, भाग तर्क तथा तुलना सामिल है आवश्यकता होने पर आंकड़ों ( Data ) को भंडारण एकक ( Storage unit ) से अंकगणितीय और तर्क एकक ( ALU ) में अंतरिक किया जाता है ।

संसाधित होने के पश्चात आगे और संसाधन ( Process ) हेतु इसे या तो वापिस Storage Unit को भेज दिया जाता है अन्यथा इसे भंडारित ( Save ) कर लिया जाता है ।



Control Unit in hindi 

Control Unit in hindi computer का एक दूसरा घटक नियन Control Unit  है, जो एक निरीक्षक की भांति कार्य करता है और यह देखता है कि पूरी प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है ।

Control Unit उस अनुक्रम को निर्धारित करता है जिसमें computer के प्रोग्राम और अनुदेश निष्पादित किए जाते हैं।



C. P. U.  

C. P. U.  किसी भी computer प्रणाली Arithmetic Logic Unit ( ALU ) तथा Control Unit को संयुक्त रूप से केंद्रीय संसाधन एकक के नाम से जाना जाता है ।

आप केंद्रीय संसाधन एकक को किसी भी computer प्रणाली का मस्तिष्क कह सकते हैं ।

यह मस्तिष्क के समान होता है जो सभी महत्वपूर्ण निर्णय लेता है, सभी प्रकार के परिकलन करता है और क्रियाओं को उत्प्रेरित तथा तनयंत्रित computer के विभिन्न भागों को निर्देश देता है ।



Memory kya hai  in hindi - input output in hindi 

Memory kya hai  in hindi

Memory kya hai  in hindi Memory  एकक में सभी अनुदेश, आंकड़े तथा परिणाम अस्थायी रूप से भंडारित होते हैं।

Memory एकक को computer का भंडारगृह ( Store House ) कहा जा सकता है।

computer की Memory में हजारों सेल होती है जो भंडारण, अवस्थिति ( Storage Location ) कहलाती है जिनमे से प्रत्येक में सूचना के एक अक्षर के भंडारण की क्षमता होती है ।

इसे प्राथमिक Memory  अथवा मुख्य स्मृति ( Primary Memory ) तथा द्वितीय / सहायक स्मृति ( Secondary Memory ) के रूप में आगे और वर्गीक्र्त किया जा सकता है।




Primary Memory in hindi - Parts of computer in hindi



Random Access Memory ) (RAM ) in hindi
Random Access Memory ) (RAM ) in hindi 

Random Access Memory ) (RAM ) in hindi ( RAM ) एक अस्थायी स्मृति है। 

यह computer पर कार्य करते समय सूचना भंडारित कर सकती है इस लिए इसे अर्द्धचालक स्मृति ( Semiconuctor Memory ) भी कहते है ।



Read Only Memory ( ROM )

Read Only Memory ( ROM )

Read Only Memory ( ROM ) की प्र्कृती स्थायी होती है ।

Read Only Memory ROM ) में अनुदेश विनिर्माण करते समय ही कुटबद्ध कर दिये जाते हैं ।

चूंकिRead Only Memory ROM ) एक बार कूटबद्ध करने के पश्चात परिवर्तित नहीं किया जा सकता इसलिए यहRead Only Memory ROM )  कहलाती हैं ।




Keyboard Parts of computer in hindi

Keyboard in hindi

Keyboard in hindi Keyboard एक निवेश युक्ति ( Input Device ) है जो computer की प्र्विष्टि हेतु प्रयुक्त होती है ।





Mouse Parts of computer in hindi

Mouse in hindi

Mouse in hindi Mouse एक निवेश युक्ति ( Input Device ) है Mouse उपयोग सामान्यतः स्क्रीन पर प्र्संकेतक ( Coursor ) को इधर – उधर संचालित करने / अवस्थित करने अथवा कोई विकल्प चुनने के लिए किया जाता है ।




Speaker क्या है  - Parts of computer 

Speaker in hindi

Speaker in hindi  Speaker एक निवेश युक्ति ( Input Device ) है Speaker इस्तेमाल ऐसे आवाज़ के रूप में परिणाम देने के लिए किया जाता है जिसे कोई सुन सके ।

कोई भी Speaker प्रयोक्ता की आवश्यकताओं के अनुरूप ही संबद्ध किया जाता है ।







Printer क्या है ? - Parts of computer in hindi

Printer in hindi

Printer in hindi Printer भी एक निर्गम युक्ति ( Output Device ) है । यह Printer प्रति के रूप में निर्गत ( Output ) देता है ।








Modem Parts of computer in hindi 

Modem in computer in hindi

Modem in computer in hindi  Modem  का अर्थ है प्र्माणीय ( Modulator ) अप्र्माणीय ( Demodulator )

यह टेलीफोन सिगनलों को विघुत सिगनलों में तथा विघुत सिगनलों को टेलीफोन सिगनलों में रूपांतरित करता है ।

इस प्रकार यह एक निवेश तथा निर्गत ( Input तथा Output ) युक्ति, दोनों है ।

 

 

दोस्तों यह computer के बहुत महत्वपूर्ण पार्ट हैं कम्प्युटर के लिए इनका होना बहुत ज़रूरी है इनके बिना कम्प्युटर अधूरा है , 

तो दोस्तों आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा ।

दोस्तों मिलते हैं अगले दिन एक और मज़ेदार post लेकर ।

दोस्तों इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत बूलना ।

धन्यवाद 

 

 

Tech2Sunday

Post a Comment

1 Comments