Web Programming in hindi
Web Programming in hindi Web page HTML ( Hyper Text Markup ) पर लिखा हुआ document होता है जिसको translate करने के लिए web browse का प्रयोग होता है ।
web page दो प्रकार के होते हैं – Static
और Dynamic ।
web page create करने के संभावित तकनीक हैं – HTML, PHP, SSP Net, Adobe Dreamweaver, Cold Fusion इत्यादि ।
URL ( Uniform Resource Locator ) - Web Programming in hindi
URL प्रत्येक page का
अपना अलग unique address होता है जिसे URL
कहते हैं ।
यह web पर उस page
के location को identifies करता है ।
HTML ( Hyper Text Markup Language ) - Web Programming
HTML एक web page
डिजाइन language है जो web page
में प्रदर्शित data को compile
या translate करता है ।
इसमें text एंव image के
माध्यम से दूसरे भिन्न documents से लिंक करते हैं ।
HTML द्वारा निर्मित web page text, image, sound एंव video को प्र्दर्धित कर सकते हैं
Web Programming HTML
HTML एक open source coad होता है जिसकी coding सामान्यतः notepad
में की जाती है जिसका file extension.html होता है ।
ये file स्वतः web
page file में रूपांतरित हो जाती है ।
जिसे हम अपने computer system में default web browser में देख सकते हैं ।
HTML Tags in hindi
HTML tags एक विशेष प्रकार के tag होते हैं जो HTML programming
में मुख्य भाग होते हैं ।
HTML में सभी tag को
left angle bracket की मदद से open करते
हैं जबकि right angle bracket से close करते हैं ।
HTML में सभी tag का अपना आरके नियत कार्य होता है ।
<Title> Tag in hindi
<Title> Tag web page document के शीर्षक देने के लिए प्रयोग होता है जो एक web browser के title bar पर
प्रदर्शित होता है ।
जब भी कोई user इस web page या site को hot list या bookmark करता है तो इसका title
text ही list में प्रदर्शित होगा जिससे
इसका access किया जाएगा ।
<Head> Tag in hindi
<Head> tag
HTML page में heading के लिए प्रयोग होता है और ये web page के information को tag करके
उसे search करने में मदद करती है ।
<Body> Tag kya hai
<Body> tag HTML का मुख्य भाग होता है जिसमे web
documents की सभी सूचनाओं एंव content लिखी
जाती है ।
लेकिन इसका प्रयोग पूर्णतया
अनिवार्य नहीं है ।
BG Color
in hindi - Web Programming in hindi
BG Color tag HTML documents के change करने या set करने
में इस्तेमाल होती है ।
Align in hindi
Align एक अन्य attributes है जिसका प्रयोग करके आप किसी paragraph
को व्यवस्थित कर सकते हैं ।
इसके चार value होते हैं ।
Justified – इसमें लिखे content
paragraph में दोनों तरफ बराबर होते हैं ।
Center – इसमें लिखे content
paragraph में बिलकुल मध्य में स्थित होते हैं ।
Left – इसमे लिखे content
paragraph में बायीं ओर स्थिर होते हैं ।
Right – इसमें लिखे content paragraph में दायीं तरफ स्थित
होते हैं ।
HTML Formatting Tag in hindi
HTML मे formatting
tag का उद्देश्य font एंव paragraph
formatting के लिए किया जाता है ।
HTML मे कई तरह के formatting tag होते हैं ।
The <hn> Tag kya hai
The <hn> tag web page में कोई एक heading प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग होता है जिसमें <H1> सबसे बड़ा तथा <H6> सबसे छोटी heading
प्रदर्शित करता है ।
यह सभी heading bold यानि मोटे अक्षर में दिखाई देते हैं ।
The <br/> element
The <br/> element एक प्रकार का element
है जिसके प्रयोग पर content नए line से
आरम्भ होती है ।
यह एक खाली element का उदाहरण
है जहां आपको open एंव close tag प्रयोग
करने की आवश्यकता होती है ।
The <Center> element in hindi
The <Center> element tag के अंतर्गत जो भी data होते हैं जैसे – कोई text या image, सभी को web page के मध्य में स्थित हो जाते
हैं ।
HTML Comments in hindi
HTML Comments जैसे हम अन्य programming
language में programming
term के लिए comment line का प्रयोग करते हैं ठीक उसी तरह हम HTML में
भी comment line का प्रयोग कर सकते हैं ।
इसका उद्देश्य HTML code में प्रयुक्त tag के कार्य प्रणाली को समझाने
भर का है । ये comment execute नहीं होते हैं ।
Web Page Aestheticism in hindi
Web Page Aestheticism Web page डिजाइनिंग एक माध्यम है जिसकी मदद से हम किसी web page को बनाते हैं साथ ही साथ कई भिन्न tool एंव application की मदद से इसे अलंकृत भी कर सकते हैं ।
web page को प्रदर्शित करने का कोई माध्यम हो सकता है जैसे text के रूप
में, graphics के रूप में, audio के रूप में, एंव
video के रूप में । इन सभी tool
का प्रयोग कर हम कोई एक web page
को डिजाइन कर सकते हैं जिससे यह आकर्षक प्रतीत हो और इन्हें आसानी
से प्रयोग किया जा सके साथ ही साथ यह समझाने में आसान भी होती है ।
HTML Font use in hindi
HTML मे font tag
का प्रयोग करके आप प्रयोग किए text पर नियत font लागू कर शब्द एंव paragraph
प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं ।
एक computer system में जो भी मौजूद font pack
install गया हो उन सभी font को आसानी से
प्रयोग किया जा सकता है ।
इस features के प्रयोग से आप इसे नया font
style तो प्रदान कर ही सकते हैं साथ ही साथ आप इसके font
size में भी परिवर्तन कर सकते हैं ।
HTML Text Links use
HTML में प्रयोग किए गए text पर एक नियत link set की जा सकती है जिसकी मदद
से आप किसी दूसरे web page पर एक user को प्रेषित कर सकते हैं ।
अतः इस link को hyperlink कहा जाता है जिन्हें click करने मात्र से आप
निर्देशित पते पर प्रेषित कर दिये जाते हैं ।
web page डिजाइन एंव प्रयोग की दृष्टि में एक मुख्य भाग है जिसका
प्रयोग प्रायः किया जाता है ।
HTML Table
in hindi
HTML में बाकी application की
ही तरह table भी डिजाइन कर सकते हैं जहां आप अपने मन
मोतबिक row एंव कालम की संख्या निर्धारित कर सकते हैं
।
table एक चतुर्भुजीय आकार का एक स्थान होता है, HTML में एक table
create करने के लिए आपको table tag का प्रयोग करना पड़ता है जिसके अंदर table row एंव table कालम tag की मदद से इनका प्रदर्शन करते हैं ।
The <th>
Element use in hindi
The <th>
table tag के तहत प्रयोग होने वाला tag है जिसकी मदद से हम table में row
create कर सकते हैं ।
जैसा कि हम जानते हैं row एक
क्षैत्रिक दिशा में स्थित स्थान होता है जिसकी मदद से हम एक table में एक
नया row create करते हैं ।
Using a Header, Body, and Footer
Header and footer पैराग्राफ tool का एक हिस्सा है जिंका प्रयोग कर आप अपने web
page में header and footer का प्रयोग कर पाते हैं ।
heard एब page के
शीर्ष पर स्यहीत होता है जबकि footer आपके web page के तली में स्थित होता है जो web
page से संबन्धित सूचनाएँ प्रदर्शित करता है ।
HTML Frames
use
HTML में frame की मदद से हम स्क्रीन को कई भाग में बाँट
सकते हैं और उनके अलग web सोर्स निर्धारित कर सकते
हैं ।
हम browser window के total size को row एंव कालम के रूप में प्रतिशत
अनुपात के हिसाब से बाँट सकते हैं ।
HTML Forms in hindi
HTML Forms का प्रयोग हम एक user से run time में data input लेकर उसे web page के server
पर upload करना यानी उसे प्रेषित करने
के लिए करते हैं । HTML में windows
के ही ज़्यादातर component प्रयोग किए जाते हैं
जैसे text box, button, list box, drop down list, check box, Radio button इत्यादि ।
Password input control in hindi
Password input control एक अन्य
तरह का input control है जो password लेने के लिए प्रयोग किया जाता है चूंकि password एक गुप्त सूचना होती है जिसे सुरक्षित रखना पड़ता है इसके प्रयोग के दौरान
कोई इस गुप्त Code को न देखे इसलिए इसे कूट
भाषा में प्रदर्शित करता है ।
Hidden Control
use in hindi
अगर आप किसी एक web page से दूसरे web page में
सूचनाओं को बिना किसी user को दिखे प्रेषित करना चाहते हैं
तब आप hidden control tool का प्रयोग करते हैं जो
छिपते – छिपाते आपके ज़रूरी सूचनाओं को निर्देशित स्थान पर स्थानांतरित कर देती है
।
Submit and reset button
tools use
Submit and reset button किसी एक html form में सूचनाओं को बतोर input संरक्षित करने के
लिए submit button का तथा उस form में text box में type
किए हुये text को clear
करने के लिए reset button का प्रयोग
किया जाता है ।
Tech2Sunday
0 Comments