Database Management system in hindi
Database Management system in hindi Database Operation का तात्पर्य Database Management से संबन्धित कार्य को अंजाम देना है ।
Database के संदर्भ में information एंव data में काफी फर्क होता है जबकि data केवल एक value
होती है जिसे आप अपने computer system के memory
में store करते हैं जिनकी कड़ी से कड़ी मिलाकर
सूचना बनाई जाती है ।
सूचना
एंव data के बीच की कड़ी के कड़ी को Database Management system से जोड़ा
जाता है ।
database किसी विषय विशेष तथा संबन्धित फील्ड की सुचना का सेट होता है जिससे उस
विषय विशेष की सूचना का आदान प्रदान किया जा सके, उसे Database कहते हैं ।
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के लाभ
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम किसी भी सूचना एंव विषय विशेष का मॉडल होता है ।
किसी भी database का content यह
प्रदर्शित करता है कि database में क्या मॉडल किया जा रहा है
।
database किसी विषय विशेष
के सूचनाओं का संग्रह होता है जो उसके बारे में या संबन्धित सभी सूचना को वर्गीकृत
करके समूहवार तरीके से व्यवस्थित करते हैं ।
Database Management system
Database Management system प्रोग्राम का collection होता है जो एक user को database create करने एंव maintain करने की अनुमति एंव सुवुधा प्रदान
करता है ।
Database Management system के कई उदाहरण हैं जो database create एंव मैनिपुलेट करते हैं ।
Schema in hindi - Database Management system in hindi
Schema किसी भी database
के सम्पूर्ण structure को उनके value के साथ प्रदर्शित करता है ।
जैसा की इसका नाम है यह किसी
भी database की स्कीम को दर्शाता है ।
यह किसी नर database के create करते
वक़्त का शुरुआती process है जहां हम database के फील्ड्स को उनके attribute के साथ create करते हैं ।
Database Management system in hindi - what is Sub Schema
यह schema से ही विस्तारित होता है जो किसी
Database Management system application पर निर्भर करता है जो किसी data
के logical view में इस्तेमाल होता है ।
जैसे की database किसी विषय विशेष से संबन्धित कई तरह
के record सजोकर रखता है उन्हीं record में से कोई एक record को sub schema
की तरह treat कर सकते हैं ।
किसी schema के कई sub schema हो सकते हैं ।
Database Model in hindi
Database Model एक तरह का database create करने एंव उनके मैनीपुलेट
करने का system होता है जिनके तहत हम database
operation को अंजाम देते हैं ।
database model कई तरह के
होते हैं जैसे – Conceptual, Physical or Logical, database model ।
इन सभी database model का अपना
एक निश्चित तरीका होता है database create एंव मैनीपुलेट
करने का ।
Conceptual Database Models
यह एक तरह database model होता है जो किसी भी विषय
विशेष के संदर्भ में database model तैयार
करने की अनुमति देता है ।
conceptual database model किसी भी प्रकार के database को top से bottom तक तैयार करने के लिए framework प्रदान करता है ।
यह database model entity-relationship
model तथा object oriented model को examine करता है जो की conceptual modeling के प्रतिनिधि होते हैं ।
entity-relationship model
ज़्यादा तर इस्तेमाल होने वाला data model है जबकि object
oriented data model उस क्रम मे से है ।
what is Physical Database Models
यह अन्य प्रकार का database model है जो किसी विशेष प्रकार की data
हैंडल करने की तकनीक के प्रारूप पर निर्भर करता है ।
यह कोई relationship Database Management system, एक XML documents,
बिना SQL के data storage component,
कोई स्प्रेडशीट application या अन्य कोई वैकल्पिक data
management के संसाधन इत्यादि हो सकते हैं ।
Logical Database Model in hindi
Logical Database Model में एक conceptual schema को एक विशेष Database Management system में अनुवादित कर दिया जाता है ।
एक logical Model एक विषय
से संबन्धित समूह का ढांचागत structure होता है ।
database के सम्पूर्ण
प्रस्तुति देने के लिए एक Database Management system में data मैनीपुलेसन (
data को जोड़ना, ) का होना आवश्यक है जो
data मैनीपुलेट language के द्वारा
संभव है ।
The Entity-Relationship Model
Entity-Relationship model
एक tool होता है जो किसी application के features को analyzing करता
है की उनका event के आधार पर प्रोग्राम run कराते हुये program का flow को
दर्शाता है ।
यह अप्रोच graphics के द्वारा संबन्धित उपयुक्त संदेश
दर्शाता है जो entity class जैसे rectangles
diamond box ( Relationship दर्शाने के लिए )
और attributes ( वृत के माध्यम से ) इत्यादि का इस्तेमाल
करता है ।
Entity-Relationship diagram
किसी भी application में entity के बीच relationship को उचित shape की मदद से दर्शाते हैं ।
यह टूल किसी भी सूचना
संबन्धित application को formal database schema को परिवर्तित
करने का काफी सहज tool है ।
entity-relationship का
इस्तेमाल enterprise स्तर के conceptual schema का वर्णन करने के उपयोग में आता है ।
entity-relationship diagram
तब एक logical schema में परिवर्तित हो जाता
है जहां से यह आगे implement होता है ।
Hierarchical data model kya hai
यह एक प्रकार का logical database model है जिसमें data
का storage, प्रदर्शन, manipulation
hierarchical approach में होता है ।
यह एक पेड़ का रूप धरण करता है
जिसमें एक server होता है और कई
क्लाइंट होते हैं जो पेड़ के रूप में एक दूसरे से जुड़े होते हैं ।
इस logical data model में
क्लाइंट, server, एंव पैरेंट क्लाइंट
से data एंव information का साझा करते
हैं ।
Network Data Model in hindi
यह एक अन्य प्रकार का logical database model है जिसमें एक से
ज़्यादा क्लाइंट परस्पर जुड़े होते हुये एक दूसरे से information एंव data share करते हैं ।
network model एक ऐसा database model होता
है जिसमें सभी क्लाइंट एक दूसरे से परस्पर connect होने से
सरल तरीके से object तथा उनके बीच relationship को प्रदर्शित करते हैं ।
Network Database Management System (NDBMS)
किसी database management system को network
database management system तब कहा जा सकता है जब वह data को network structure के रूप में सँजोये ।
कोई network जैसा की हम जानते हैं की यह उतने connection
से जुड़ा होता है जितने संभावित connection जोड़े
जा सकते हैं ।
database management system की भाषा में कहें तो किसी पैरेंट क्लाइंट के
कई चाइल्ड क्लाइंट होते हैं जिसमें एक चाइल्ड क्लाइंट के कई पैरेंट क्लाइंट हो
सकते हैं ।
किसी network database management system को many to
many relationship के समूह में रखते हैं ।
Relational Data Model in hindi
Relational Data model में किसी database को table
के रूप में प्रदर्शित करते हैं ।
यह इस समय सबसे लोकप्रिय एंव
सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला data model है ।
गणितीय सरलता एंव data को संबन्धित table में प्रत्यक्ष प्रदर्शन ने इसकी लोकप्रियता को बढ़ा दिया है ।
या data base model काफी लोकप्रिय होने के साथ – साथ विश्व स्तर पर सर्वाधिक इस्तेमाल किया
जाने वाला database model है ।
Relational database model
उदाहरण – Oracle, SQL Server, My SQL, Microsoft Access इत्यादि ।
Tech2Sunday
1 Comments
Good
ReplyDelete