New Update

6/recent/ticker-posts

what is domain name in hindi | domain name meaning in hindi

what is domain name in hindi


what is domain name in hindi

दोस्तों domain name के बारे में आप तो जानते ही होंगे कि domain name kya hai ( what is domain name in hindi ) अगर आपको domain name के बारे में नहीं मालूम तो आज आप domain name kya hai, domain name के बरें में जानने वाले हैं , what is domain name in hindi Domain name एक संभावित value या identifier का set होता है जो किसी website के Alias को दर्शाता है जैसे – google.com, yahoo.com इत्यादि ।

There are many personalized domain ID as.

.com – Commercial                        .au Australia

.edu – Educational                         .ca – Canada

.gov – Government                        .in – India

.mil – Military                                   .fr – France

.net – Networking                          .nz – New Zealand

.org – Organizational                      .uk- United kingdom

.com – Company                          .pk – Pakistan

 

 

domain name meaning in hindi

domain name meaning in hindi एक नाम निर्धारित करने एंव उनकी व्यवस्था का एक distributed system है ।

यह domain name को उनके संबन्धित सूचनाओं से जोड़ता है ताकि उस domain name से वो संबन्धित सूचना को access किया जा सके ।

यह domain name को number आधारित IP address में बदल देता है जिससे इसे internet पर कहीं भी स्थित किया जा सके ।

domain name system internet की कार्य प्रणाली में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ।

 

Electronic Mail example - domain name in hindi

Electronic Mail example यह internet पर उपलब्ध काफी महत्वपूर्ण communication service है ।

E-mail को भेजने का concept कुछ इस तरह है की इसे किसी निश्चित e-mail ID पर कोई भी संदेश जैसे – text, graphics, images, audio, और video को किसी e-mail messenger की मदद से भेज सकते हैं ।

कोई e-mail यदि 64KB से ज़्यादा होता है तब इसे किसी file में राइट कर file attachments protocol की मदद से भेज सकते हैं ।

 

internet Communication essay

internet Communication essay We can even communication our close one or whom with you want to connect. There is number of communicative services on internet today. Here we see the probable ways for communication on internet.

 

email address format - domain name in hindi

Email address format का उपयोग internet पर किसी web server में किसी विशेष चयनित स्थान को दर्शाना है ।

यह दो भागों में बंटा होता है – पहला user name तथा दूसरा server name जिसे हम ( @ एट द रेट ) सिंबल से अलग करते हैं ।

उपरोक्त दर्शित सिंटेक्स में ये दिखाया गया है कि कैसे एक email address को लिखा या दरशया जाए ।

user name को एक internet user अपने मुताबिक चुनता है जबकि server name पहले से निर्धारित होता है जिस पर email account बनाते हैं ।

 

 

Internet Telephony india

Internet telephony india एक ऐसी सेवा है जिसकी मदद से internet पर वार्तालाप जैसी services को इस्तेमाल किया जा सकता है ।

यह एक तरह का protocol होता है जो internet पर सभी तरह के communication को underline करती है ।

पिछले कुछ वर्षों से VoIP system काफी आसान और एक सामान्य फोन की तरह इस्तेमाल होने लगा है ।

ये सामनी टेलीफोन की काल दर से काफी सस्ती है ।

 

Chat in hindi - domain name

Chatting करना internet पर बातचीत करने या संदेश भेजने से काफी मिलता जुलता है । आज कल ज़्यादा तर इस्तेमाल होने वाली communication है ।

बहुतायत web portal से service मुफ्त में उपलब्ध करा रहे हैं ।

chatting किन्हीं दो या दो से अधिक या एक group मे होता है ।

chatting के दौरान कम से कम दो पक्ष को online होना ज़रूरी होता है ।

chatting कई माध्यम में की जा सकती है जैसे – text chat, voice chat और video chat

 

There are three kinds of chatting

Text Chat

In this kinds of chat, communication is made through text.

Voice Chat

in this kind of chat, communication is made through voice, this asks to have a microphone, one speaks and the other one listen to voice and speaks back as reply.

Video Chat

in this kind of chat, communication is made through video conferencing. This need to have web camera as well as microphone.

 

Newsgroup websites

News board या message board एक तरह का automatic channel होता है जो किसी विशेष सूचना को प्रसारित या वितरित करता है जिससे उस निश्चित website से उन सूचनाओं को access किया जा सकता है ।

news group या message board internet user को अपने web portal पर register कर संबन्धित या मांगी गयी सुचना को भेजते हैं ।

 

ISP full form ( Internet Service Provider )

Internet service provider वो company होती है जो internet की service या internet को access करने की सुविधा प्रदान करती है ।

हमने पीछे सीखा कि internet को कई माध्यम में access किया जा सकता है जैसे wire की मदद से, wire लेस माध्यम से ।

उसी तरह इन माध्यम से प्रयोजित internet service को किसी internet service providing company से access किया जाता है ।

इन company को internet service provider कहते हैं ।

 

 

 

 

 

Tech2Sunday

Post a Comment

1 Comments