New Update

6/recent/ticker-posts

internet meaning in hindi | इंटरनेट का इतिहास हिन्दी में

internet meaning  in hindi


What is internet in hindi

 हैलो दोस्तों इस पोस्ट में आपका स्वागत है , इस पोस्ट में आपको internet बारे में जानकारी मिलने वाली है , कि internet meaning in hindi या आप कह सकते है कि internet kya है, और इस पोस्ट में आपको इंटरनेट के इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलने वाली है । तो आप इस पोस्ट को पूरा पढे । What is internet in hindi Internet एक network जाल होता है जो ग्लोबल स्तर पर सभी computer को interconnect करता है ।

internet एक wide area network होता है जो किसी internet user को web पर stored किसी भी data या information को access करने की सुविधा देता है ।

इसके द्वारा प्रदत्त कई तरह की services हैं जैसे – email, web portal, chat, social networking, blogging, ऑनलाइन ट्रांजेकसन इत्यादि ।

 

इंटरनेट का इतिहास हिन्दी में

इंटरनेट का इतिहास हिन्दी में की शुरुआत 1970 एंव 1980 के दशक में हुआ था । internet ARPANET ( advance research projects agency network ) के नाम से defense department द्वारा शुरू किया गया था । 1974 में कई local area network ARPANET से TCP/IP की मदद से connect किए जाते थे ।

सूचनाओं के आदान – प्रदान के लिए जिस नियम का प्रयोग किया जाता है उसे transmission control protocol या internet protocol कहते हैं ।

transmission control protocol में data कई छोटे – छोटे पैकटों में विभाजित होता है जबकि internet protocol का कार्य पैकटों पर गंतव्य पतों की सूचना डालना होता है ।

किसी भी computer को internet से जोड़ने के लिए telephone line को internet service provider से जोड़ना पड़ता है ।  भारत में internet सेवा का सबसे पहले उपयोग 15 अगस्त 1995 को विदेश संचार निगम limited द्वारा किया गया था तत्पश्चात अन्य कोंपनियों द्वारा भी internet का उपयोग मुख्य रूप से किया जाने लगा ।

 

Concept of Internet in hindi 

Concept of Internet in hindi जैसा कि हम जानते हैं कि internet एक विश्व स्तरीय इस्तेमाल होने network है जिसमें एक internet user कोई सूचना खोजे तो उसे web server के द्वारा जवाब या सूचना मिलता है ।

ये सूचनाएँ किसी website में लिखी हुई होती हैं जिन्हें हम internet द्वारा access कर सूचनाएँ पते हैं ।

इन website का अपना एक domain name होता है जो उस website का address होता है जिसके माध्यम से इसे किसी web browser की मदद से access किया जाता है ।

internet एक network service है जिसे किसी internet service provider की मदद से इस्तेमाल किया जाता है ।

internet किसी की निजी property नहीं होती है पर इसे monitor करने के लिए कुछ ओथोरिटी होती है जैसे – internet architecture board और internet इंजीनियरिंग task कोर्स ।

ये आथोरिटीज internet पर technical या operational problem को ठीक करते हैं और साथ ही साथ internet पर किसी नियम कानून को जारी एंव निर्देशित करते हैं ।

 

Preparing Computer of Internet Access

Preparing Computer of Internet Access Internet service को access करने के लिए हमें या सुनिश्चित computer system की configuration के उचित मापदंड को सुनिश्चित करना पड़ेगा ताकि internet service को बाधारहित access किया जा सके ।

 

Hardware and Software Requirements for internet

Hardware and Software Requirements for internet Here we see of the requirements hardware and software to access the internet.

A computer with minimum P-II processor, with 64MB Ram.

Operating system; windows 95 or later versions.

A modem with 34 kbps or higher speed.

 

Internet Connectivity in hindi

Internet Connectivity in hindi आपके computer system में Internet Connectivity को भी सुनिश्चित करना पड़ेगा जो आपको internet service provider द्वारा उपलब्ध होती है ।

आज internet के connection कई रूप में उपलब्ध हैं जैसे – broadband, dial-up wifi, इत्यादि ।

इनमें से कोई आप चुन internet service को इस्तेमाल कर सकते हैं ।

 

introduction to internet architecture

introduction to internet architecture Internet एक networking होता है जो ज्यादा तर क्लाइंट server आधारित होता है और internet architecture वो विषय है जिसमें हम internet को संचालित करने वाले नियम कानून, तथ्य, networking सिद्धान्त इत्यादि को जानते एंव समझते हैं ।

जैसा कि हम पहले ही networking का प्रकार में चर्चा कर चुके हैं की network कई तरह के होते हैं लेकिन प्रायः data या information खोजते वक़्त हम सूचना मांगते हैं और हमें intense सूचना मिलती है ।

इस आधार पर यह ज्यादा तर क्लाइंट server networking प्रतीत होता है जो इसका basics architecture है ।

 

Content Delivery Network companies

Content delivery network companies एक content वितरण network server होता है जो एक बृहद पैमाने में internet पर कई data center को संचालित करता है ।

इसका उद्देश्य internet user को हर सूचना को अच्छी उपलब्धता में प्रदान करना है । content delivery network आज internet पर कई तरह के content को वितरित करता है जैसे – text, graphics, script, media file, software, documents, e-comers, live video streaming, social networking इत्यादि ।

 

Internet Protocols examples

What is Internet Protocols examples Internet Protocols सबसे मुख्य communication protocol होती है जो datagram को network के सभी कोनों में पहुंचाती है । इसके मुख्य कार्य internet networking को स्थापित कर उसका संचालन करना है ।

ये soars host से data packet को गंतव्य host तक पहुँचाती है । इसका कार्य addressing method को define करना है साथ ही साथ datagram को soars और destination के साथ नामित करना है ।

 

Network Address Translation tutorial

Network Address Translator tutorial एक network protocol होता है जो internet protocol के अंतर्गत वही internet protocol address को इस्तेमाल कर कई device को public network से जोड़ता है ।

network protocol को internet protocol (IPv4) की सहायता के लिए ही विकसित किया गया है ।

 

Proxy meaning in hindi

What is Proxy Servers in hindi Proxy server एक server होता है जो किसी क्लाइंट computer को कोई resource किसी अन्य server के माध्यम से पहुंचाता है ।

एक क्लाइंट पहले proxy server से connect होता है जो किसी service या resource की request करता है जैसे – कोई file, connection, web page या अन्य कोई resource जो किसी अन्य server पर स्थित होता है को proxy server की मदद से access करता है ।

proxy server का निर्माण एक structure और कई अन्य server system को जोड़ने एंव अकीकृत करने के लिए हुआ है । आज कल कई web proxy आ गई है जो internet पर विश्वस्तरीय contents को किसी request पर उपलब्ध कराती है ।

 

इंटरनेट सर्विस क्या है 

इंटरनेट सर्विस क्या है इंटरनेट एक global आधारित सूचना system है जो multimedia सूचना को विश्व भर के करीब 4 million computer से उपलब्ध कराती है ।

सामान्यतः internet प्रयोक्ता केवल world wide web को ही internet एक मात्र संसाधन समझता है । परंतु सत्य यह है कि internet के द्वारा web प्रयोग तथा e-mail के अतिरिक्त भी अन्य महत्वपूर्ण सेवाएँ प्राप्त की जा सकती हैं ।

इन सेवाओं में file transfer protocol, electronic mail, गोफर, world wide web, telnet, यूजनेट, वेरनिका, आर्ची आदि है । internet application area की सूची काफी विस्तृत है जिसका लाभ computer network स्थापित कर किया जा सकता है ।

Internet services का मतलब internet पर विभिन्न सेवाओं को प्रदान एंव access करने से है ।

आज कल internet पर कई तरह की services उपलब्ध है ।


Online Transaction example 

Online Transaction example आज कल सभी bank financial companies अथवा साधारण user सभी internet पर online transaction करते हैं ।

एक bank के लिए अपने customer का बही खाते में लेन-देन के ब्योरे को दर्शाने एंव एंट्री करने लिए तथा financial companies को financial transaction को मूलभूत रूप देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।


Content Searching in internet 

Content Searching in internet Internet पर किसी भी तरह की सूचना एंव जानकारी के लिए हम विभिन्न search engines की मदद से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।


e ticketing system 

e ticketing system Internet की मदद से हम आज के समय में किस भी train का, airlines का, bus का, movie का ticket आसानी से विभिन्न website से online ticket book करा सकते हैं ।


internet application example

internet application example आज के युग में हर सकरी विभाग, private विभाग तथा अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं को हासिल करने के लिए online आवेदन स्वीकार किए जाने लगे हैं ।


E-Communication meaning

E-Communication meaning Internet के माध्यम से हम instant communication कर सकते हैं । जैसे – e-mail, chat, free SMS भेजना इत्यादि ।


Weather Forecasting iot

Weather Forecasting iot Internet ही की मदद से हम मौसम विभाग के समाचार एंव report online access कर सकते हैं ।


E-Commerce meaning

E-Commerce meaning Internet की मदद से हम कोई भी समान खरीद या बेच सकते हैं ।

आज market मे उपलब्ध आम उपयोग की वस्तु को हम online खरीद सकते हैं एंव उसका प्रचार एंव प्रसार भी कर सकते हैं ।

 

 

 

Tech2Sunday

Post a Comment

1 Comments