New Update

6/recent/ticker-posts

Photoshop in hindi pdf | फोटोशॉप टूल्स इन हिन्दी

Photoshop in hindi pdf

Photoshop in hindi pdf

दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि
Photoshop in hindi pdf क्या है, अगर आपको Photoshop in hindi pdf के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें आपको Photoshop in hindi pdf के बारे में डिटेल्स में जानकारी मिल जाएगी । दोस्तों क्षमा चाहता हूँ कि मैं यह पोस्ट काफी दिनों बाद लिख रहा हूँ, क्यूंकी मेरी तबीयत खराब थी इस लिए मैं आपके लिए कोई भी पोस्ट नहीं लिखा, तो दोस्तों अब मैं ईशवर की दया से और आप की दुआ बिलकुल स्वस्थ हूँ और आज आपके लिए एक बेहतर पोस्ट लेकर आया हूँ ।

दोस्तों जैसा कि आपको मालूम होगा कि आज के समय में फोटो को एडिट करना कितना आसान हो गया है, और हम और आप किसी फोटो या किसी भी डॉकयुमेंट को photoshop की सहायता से बड़ी आसानी से एडिट कर लेते हैं । photoshop की मदद से आप अपने photo को बेहतर तरीके से बना सकते हैं, आपकी फोटो कितनी ही खराब हो आप फॉटोशॉप की मदद से उस फोटो को एक अच्छा look दे सकते हैं और वही फोटो ऐसी बन जाती है आप को बिसवास ही  नहीं होगा, लेकिन इस प्रक्रिया में आपको photoshop के बारे में जानकारी ओनि चाहिये तब आप यह काम कर सकते हैं । तो दोस्तों चलिये जानते हैं कि एडोब फोटोशॉप क्या है

 

एडोब फोटोशॉप क्या है

तो दोस्तों जैसा कि आपको मालूम हो चुका होगा कि एडोब फोटोशॉप क्या है और हम एडोब फोटोशॉप का इस्तेमाल करके अपनी ज़रूरत के मुताबिक किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं, अब हम जानते हैं कि एडोब फोटोशॉप क्या है, तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि photoshop एक photo editing software है इस software को windows और mac operating system के लिए बनाया गया है, जो आज हम अपने operating system पर इस्तेमाल करते हैं, photoshop खास तौर पर digital art, image editing और graphic design के लिए उपयोग किया जाता है ।

तो दोस्तों एडोब फोटोशॉप क्या है इस विषय मे आपको बता दूँ कि photoshop pixel पर निर्भर होता है, photoshop में आप layer और filter का इस्तेमाल करके आप अपने image को सुंदर तरीके से बना सकते हैं, layer में आप shadow और भी बदलाव कर सर सकते हैं । photoshop काफी लंबे अरशे से एक बेस्ट software रहा है और यह आज भी हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है, photoshop की defult file extension.PSD होती है, जब आप किसी image file पर काम करते हैं तो उसे PSD format में रखते हैं, और जब हमारा image file बन के तैयार हो जाता है तो उस image को हम अपने मन मुताबिक JPG, PNG, GIF, आदि format में save कर सकते हैं । और आप अपने image या किसी फोटो को PDF में भी save कर सकते हैं । तो दोस्तों यह थी कि एडोब फोटोशॉप क्या है तो चलिये आगे बढ़ते हैं और फोटोशॉप के परिचय के बारे में जानते हैं ।

 

फोटोशॉप का परिचय

फोटोशॉप का परिचय

तो दोस्तों अब हम जानते हैं फोटोशॉप के परिचय के बारे में की फोटोशॉप की परिभाषा क्या है
, दोस्तों photoshop एक ऐसा software है जिसकी सहायता से image file editing, digital art और graphic editing कर सकते हैं , photoshop editing के लिए बहुत ही Powerful tool की सुविधा प्रदान करता है, photoshop की सहायत से आप फोटो से संबन्धित सभी तरह के काम को आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं ।

Photoshop की स्थापना 1987 में America के दो भाइयों के द्वारा Thomas और Jhon Knoll ने किया था, उसके बाद उन लोगों ने Adobe System Inc. को 1988 में बेच दिया, Photoshop 1.0 version 19 feb. 1990 को release किया गया और इस तरह से Photoshop में धीरे – धीरे काफी सुधार होता गया ।

 

फोटोशॉप टूल्स इन हिन्दी

फोटोशॉप टूल्स इन हिन्दी


तो दोस्तों अब हम जने वाले हैं फोटोशॉप टूल्स इन हिन्दी के बारे में फोटोशॉप में जो टूल्स हैं उन सभी टूल्स को हम इन हिन्दी में जनेंगे, फोटोशॉप में जो मुख्य टूल्स हैं उनके बारे में हम जानते हैं, तो जब भी आप photoshop application को ओपेन करते होंगे तो आपको लेफ्ट साइड में कुछ टूल्स दिखते होंगे, यह टूल अलग – अलग तरीके से काम करते हैं, तो चलिये जानते हैं इन टूल्स को कैसे इस्तेमाल करते हैं ।

जब आप photoshop में कोई काम शुरू करते हैं या जब आप किसी photo पर काम करते हैं तो photoshop की तरफ से आपको Quick mode और Expert mode tool मिलता है जिसकी सहायता से हम अपने image पर बहुत आसानी से काम कर सकते हैं ।

अब हम photoshop के कुछ मुख्य टूल्स के बारे में जानते हैं, उन टूल्स का उपयोग कैसे किया जाता है ।

Move tool – इस टूल की सहायता से आप अपने image को सिलैक्ट करके किसी दूसरे page पर बड़ी आसानी से ले जा सकते हैं, आप बस उस image को सिलैक्ट करके उस इमेज को mouse से पकड़कर जहां आप ले जाना चाहते हैं वहाँ ले जा कर mouse को छोड़ देंगे आपकी image file बड़ी आसानी से वहाँ पर पहुँच जाती है । इस तरह Move tool की सहायता से आप किसी भी image file को अपने मन मुताबिक उठाकर किसी भी जगह रख सकते हैं ।

Marquee, Lasso और Magic wand tool – इन तीनों टूल्स का इस्तेमाल आप किसी भी image file को काटने के लिए करते हैं इन टूल्स की सहायता से आप अपने image file को अपने आवश्यक्ता अनुसार बड़ी आसानी से काट सकते हैं ।

Crop tool crop tool की सहायता से आप अपने image file को crop कर सकते हैं । किसी image file को उसका size और आकार को छोटा या बड़ा करना ही crop कहलाता है ।

Healing brush tool इसकी सहायता से हम अपने image file के किसी पार्ट में paint को लगा सकते हैं उसके बाद अपने पूरे image file पर paint के रूप में उपयोग भी कर सकते हैं, उसके बाद photoshop अपनी तरफ से फोटो को अच्छे तरह से बना देगा ।

Clone Stamp tool यह टूल भी Healing brush टूल की तरह काम करता है बस इसमे photoshop की तरफ से कोई भी हेल्प नहीं मिलती जैसा की आप ऊपर पढ़ चुके हैं ।

Eye dropper Tool इस टूल की सहायता से आप अपने image file से किसी मुख्य point से कलर सेमपल के रूप में सिलैक्ट कर सकते हैं ।

History Brush tool इस टूल की सहायता से आप अपने image file के पिछले भाग में जा कर कुछ भी सुधार कर सकते हैं इसकी सहायता से आप अपने इमेज फ़ाइल पर paint कर सकते हैं ।

 

Also read -

Microsoft Word 2003

Microsoft Excel in hindi

Microsoft Powerpoint

Web Programing in Hindi


तो दोस्तों यह थी Photoshop के बारे में एक छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी बेहद पसंद आया होगा, और आपके लिए अच्छा साबित हुआ होगा,

दोस्तों वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत से software मिल जाएंगे जिसकी सहायता से आप अपने फोटो को अपनी मन मोतबिक editing कर सकते हैं, आपकी इमेज फ़ाइल कैसी ही क्यूँ न हो उसे आप अपने मन मुताबिक एक सुंदर तरीके से बना सकते हैं । लेकिन फोटो एडिटिंग में photoshop का बहुत ही खास योगदान रहा है । आज के समय में हर user photoshop का इस्तेमाल करता है । खास तौर पर जब फोटो स्टुडियो में जाते होंगे तो आपको वहाँ भी photoshop ही देखने को मिलता होगा । क्यूंकी photoshop एक अच्छा software है और इस पर काम करना बहुत ही आसान है ।

तो दोस्तों इस यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप हमें comment box में ज़रूर बताएं, और अगर आप को photoshop से संबन्धित कोई और जानकारी चाहिए या आपको इस पोस्ट में कोई परेशानी हैं जैसे कोई बात समझ में नहीं आई तो आप जरुर बताएं, मैं आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूंगा । मैं आपसे एक ही रेकुएस्ट करूंगा की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ।


धन्यवाद


 

Post by – Tech2Sunday

Post a Comment

0 Comments