New Update

6/recent/ticker-posts

YouTube AdSense account create | Google AdSense payment

YouTube AdSense account create

YouTube AdSense account create

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में इस पोस्ट में हम
YouTube AdSense account create करना सीखने वाले हैं, अगर आपको YouTube AdSense account create कैसे करते हैं इनके बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें आपको पूरी तरह से जानकारी मिल जाएगी ।

तो दोस्तों जैसा कि आपको मालूम होगा कि आज कल YouTube बहुत ज़्यादा प्रचलित हो गया है, आज कल हर बंदा प्रतिदिन YouTube के विडियो को देखता है, और इन विडियो को YouTube पर लोग Public करके पैसा भी कमा रहे हैं, अब आपकी तरह और लोग भी सोचते हैं कि मैं भी YouTube की सहायता से पैसा कमा सकता हूँ, अब वो लोग YouTube पर अपना एक channel create कर लेते हैं, और जब उनका चैनल YouTube के नियमों को पूरा कर लेता है तो, अब वह अपने YouTube channel को AdSense से लिंक करने को सोचते हैं, और AdSense के account बनाने को सोचते हैं, तो अजकी इस पोस्ट में हम YouTube AdSense account create करने के बारे में सीखने वाले हैं ।

 

Google AdSense tutorial - YouTube AdSense account create

YouTube AdSense account create करने के लिए आपको सबसे पहले अपने YouTube channel में login होना पड़ेगा, अब आप YouTube channel के creator Studio मे आएंगे और आप थोड़ा नीचे आएंगे आपको नीचे Monetisation का option देखने को मिलेगा आपको वहाँ पर क्लिक करना है ।

उसके बाद आपको Signup AdSense पर क्लिक करना है । क्लिक करने के बाद नीचे आपको next का option मिलेगा वहाँ आप next कर देंगे ।

उसके बाद आपके सामने Google AdSense का एक बॉक्स खुलकर आएगा ।

अब यहाँ पर आपको दो option देखने को मिलेगा ।

Sign in और Create account

अगर आपका पहले से AdSense अकाउंट है तो आप Sign in पर क्लिक कर के अपना अकाउंट बना सकते हैं, और अगर आपका पहले से कोई AdSense account नहीं है तो आप Create account पर क्लिक करके अपना AdSense account बना सकते हैं ।

यहाँ पर हम न्यू AdSense account बनाने के बारे में जानने वाले हैं, और हम यहाँ पर न्यू AdSense account बनाएँगे ।

तो हमे Create account पर क्लिक करना है ।

अब आप जैसे ही create account पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया बॉक्स खुल कर आता है, वहाँ पर अपनी YouTube channel को सिलैक्ट करेंगे और अपना language select लारेंगे, उसके बाद आपको Accept association पर क्लिक करना है, आपको बस इतना ही करना है और आपा AdSense account बन के तैयार हो जाता है, अब आप अपनी विडियो को Moetisation करके आप YouTube के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं । और इस तरह से आपका AdSense account create हो जाता है ।

 

Google AdSense payment

Google AdSense payment

तो दोस्तों अब जानने वाले हैं कि
AdSense account में Google AdSense payment कैसे apply करते हैं, अगर आप Google AdSense payment के बारे में नहीं जानते तो आप घबराये नहीं आप इस पोस्ट में Google AdSense payment के बारे में डिटेल्स मे जान जाएंगे और आप अपने Google AdSense में Google AdSense payment को लिंक कर सकते हैं और वहाँ से आप पैसा भी कमा सकते हैं, तो चलिये शुरू करते हैं ।

तो दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं है तो मैं आपको बता दूँ कि Google AdSense payment के लिए आपके Google AdSense account में कम से कम 100$ तक रकम होनी चाहिए, और जब आपके AdSense account में इतना amount हो जाता है या इससे ज़्यादा amount हो जाता है तो हर महीने यह amount आपके bank account में Google की तरफ से सीधे transfer कर दिया जाता है । तो हम यहाँ पर जानने वाले हैं कि हम अपने Google AdSense में payment method को कैसे add करें ।

तो सबसे पहले अपने Google AdSense account में आएंगे और आप side में आएंगे और वहाँ आप आपको Add Payment Method का option मिलेगा, आपको वहाँ पर क्लिक करना है ।

अब जैसे ही आप इस option Add Payment Method पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक न्यू बॉक्स मिलेगा वहाँ पर आपको अपने बैंक की जानकारी,

जैसे – Bank name, Bank account number, IFSC COAD और अपना मोबाइल नूम्बर email id, देनी है, और जब आप यह सब अच्छे तरह से fill कर लेते हैं तो इतना करने के बाद नीचे save option पर क्लिक करके save कर लेंगे । और इस तरह से आपके AdSense account में Payment Method add हो जाता है, और इस तरह से आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।

 

तो दोस्तों यह था YouTube AdSense account create से लेकर Google AdSense payment को कैसे add करते है इसके बारे में पूरी जानकारी ।

आशा करता हूँ कि आपके लिए यह जानकारी काफी हेल्पफूल रहा होगा । दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कोई method समझ में न आए तो आप कॉमेंट करें । मैं उसके बारे में आपको पूरी जानकारी दूंगा ।



और पढ़ें - 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

SEO इन हिन्दी

ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें ?

ब्लॉगिंग क्या है कैसे करें ?


 

Tech2Sunday

Post a Comment

2 Comments