New Update

6/recent/ticker-posts

ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे लिखते हैं | ब्लॉग पर पहली आर्टिकल कैसे लिखें हिन्दी में

ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे लिखते हैं

ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे लिखते हैं


दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं ब्लॉग के बारे में, अगर आप एक ब्लॉग create कर चुके हैं, और आप अपने ब्लॉग मे सारी setting को सही तरह से set कर लिए हैं, तो अब बारी आती है कि अपने ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे लिखे ? तो इसमें बहुत से मेरे भाई सोचते हैं कि मैंने एक ब्लॉग बना लिया है अब अपने ब्लॉग पर आर्टिकल को कैसे लिखें ? तो दोस्तों आप को अब घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है क्यूंकी आज की इस पोस्ट में हम आपके सारी परेशानी खतम कर दूंगा, इस पोस्ट में आप ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे लिखते है इसके बारे में विस्तार से जानेंगे । तो चलिये शुरू करते हैं ।


ब्लॉग पर पहली आर्टिकल कैसे लिखें

दोस्तों आज आप अपने ब्लॉग पर पहली आर्टिकल को कैसे लिखेंगे और आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग पर कैसे पोस्ट करेंगे इन सभी के बारे में मैं आपको बताने वाला हूँ, तो सबसे पहले आप जिस topic पर आर्टिकल लिखना चाहते हैं उसे आप गूगल में जा कर search कर लेंगे और अपने हिसाब से आर्टिकल लिखने के लिए उसे select कर लेंगे, अब आपको जो भी जानकारी है उस topic के बारे में वो सब अपने आर्टिकल में लिखेंगे, और आप अपने आर्टिकल में SEO ज़रूर करना है क्यूंकी SEO एक आर्टिकल को rank करवाने के लिए बहुत अच्छी भूमिका निभाता है और आपको अपने पोस्ट में SEO करना है, नहीं तो आपकी आर्टिकल गूगल में rank नहीं कर पाएगी ।

 

SEO क्या है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

और सब कुछ लिखने के बाद आपको उस आर्टिकल को अपने ब्लॉग में public कर देना है ।

यह तो हो गयी ब्लॉग पर पहली आर्टिकल कैसे लिखें एक basic जानकारी तो चलिये हम details में जानते हैं कि अपने ब्लॉग पर पहली आर्टिकल कैसे लिखें ।

ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने का तरीका | Write Your First Post

तो दोस्तों आपको ब्लॉग पर पहली आर्टिकल कैसे लिखें ( Write Your First Post ) या ब्लॉग पर पहली आर्टिकल लिखने का तरीका क्या है इन सब के बारे में जानने वाले हैं, तो सबसे पहले आपको अपने browser मे आकर अपने ब्लॉग में आ जाना है, और आपने जो topic select किया है उसी पर आपको आर्टिकल लिखना है । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख रहे हैं कि मैंने एक पोस्ट लिखा है, और हमने अपने पोस्ट को अच्छी तरह से set कर लिया है अब हमें आगे क्या करना है उसके बारे में जानते हैं ।



ब्लॉग पर पहली आर्टिकल कैसे लिखें हिन्दी में


दोस्तों अगर आपने अपने ब्लॉग पर एक आर्टिकल को लिख लिया है तो अब आपको अपने ब्लॉग को public करने से पहले कुछ setting को करना है तो ब्लॉग पर पहली आर्टिकल कैसे लिखें हिन्दी में इसके बारे में हम जानेंगे । तो अब आपको अपने ब्लॉग पर एक title डालना है जो आपको ब्लॉग में title लिखा देखने को मिलेगा, उसके बाद आपको साइड में आना है और वहाँ आपको सबसे ऊपर एक label लिखा हुआ मिलेगा आपको यहाँ अपने आर्टिकल के लिए एक label create करना पड़ेगा, अगर आपने पहले से label को create कर लिया है तो जब आप label पर अपना mouse क्लिक करेंगे तो आपके सारे label show करेंगे और आप अपने आर्टिकल को जिस label में चाहें वहाँ store कर सकते हैं, यह एक तरह का category है ।

अब आपको थोड़ा नीचे आना है अब जो आपको दूसरा option मिलेगा वह है sheduale यानि कि उसमें आप date और time को select कर सकते हैं, मान लीजिये अगर आपने एक पोस्ट लिखी है और आप उस पोस्ट को किसी अगले दिन पोस्ट करना चाहते हैं तो यहा से date और time select कर के अपने आर्टिकल को पोस्ट कर सकते हैं, आप यहाँ से date और time को select कर सकते हैं ।

अब हम अगले ऑप्शन पर आते हैं link पर यहाँ आप अपने लिंक को डाल सकते हैं ।

उसके बाद आप location पर आयेंगे यहाँ पर अप location को set कर सकते हैं ।

Search description में आप अपने keyword जैसे जो आर्टिकल आपने लिखी है वो किस तरह की है उसके बारे में जो keyword बनता है उसको आप यहाँ डाल सकते हैं जैसे मैं यह आर्टिकल लिख रहा हूँ की ब्लॉग में आर्टिकल कैसे लिखते हैं, या ब्लॉग पर पहली आर्टिकल कैसे लिखें, और जो आपको लगे उस keyword को आप search description में डाल सकते हैं । उसके बाद आप अपना आर्टिकल public कर देंगे ।

 

तो ये था ब्लॉग पर पहली आर्टिकल कैसे लिखें हिन्दी में या ब्लॉग पर पहली आर्टिकल कैसे लिखते हैं, इसके बारे में मैं आपको details में बताया ।

उम्मीद है की आपके लिए यह पोस्ट काफी हेल्पफूल रहा होगा ।

दोस्तों अगर आपको इस ब्लॉग से संबन्धित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर कॉमेंट करें ।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें ।

धन्यवाद


और पढे ओन्ली वन क्लिक मे -

ब्लॉगिंग क्या है यहाँ क्लिक करें

online paisa kaise kamaye click here


 

Posted by – Tech2Sunday  

Post a Comment

0 Comments