New Update

6/recent/ticker-posts

What is SEO in Hindi | Search Engine Optimization क्या है

What is SEO in Hindi 

What is SEO in Hindi



What is SEO in Hindi – आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं SEO यानि की Search Engine Optimization के बारे में SEO क्या है और SEO कैसे करते हैं What is SEO in Hindi

SEO किसी उर्दू Hindi या English Website or Blog के लिए क्‍यों आकाशयक है जब आप एक new Blog लिखना शुरू करते हैं तब आप SEO को लेकर बहुत टेंसन में रहते हैं ।

इस post में हम जानने वाले हैं Search engine Optimization (SEO) क्‍या है और ये कैसे किसी Blog के Traffic या की संख्‍या को बढाने में हमारी मदद करता है ।

 

 

What is SEO in Hindi Search Engine Optimization क्या है

SEO Search Engine Optimization को जानने से पहले आपको इस बारे में जानकारी होनी चाहिए कि आपके website पर traffic कहाँ से आ रहे हैं ।

Search Engine Optimization किसी भी Website को कुछ नियम के आधार पर अपने Page पर आने के लिए उन्हे जगह देता है ।

 

SEO Search engine हमेशा हर किसी के लिए अच्छा ही सोचता है जैसे Google Search engine हमेशा यह निर्णय लेता है कि User जो Topic Search कर रहा है वह बिल्‍कुल सही जानकारी तक पहुंच पाये इसलिए आपको अपने Blog को इस तरह लिखना होता है ताकि Search Engine उसको Search Result में सबसे ऊपर दिख जाएँ ।

 

What is Search Engine Optimization

What is Search Engine Optimization


आज के समय में Internet पर सूचनाओं का बहुत बड़ा store है लाखों Website और Blog Daily Launch होते रहते हैं , ऐसे में अगर आपको कोई जानकारी search करनी हो तो उस तक पहुंचना बिना Search Engine Optimization मुमकिन है ।

Search Engine Optimization Internet पर Information को खोजने का सबसे सरल तरीका है Search Engine Optimization Internet पर लाखों Websites को Keyword के माध्यम से search करने के लिए बने होते हैं Search Engine Optimization की सहायता से कोई भी आदमी कम से कम समय में किसी भी website पर आसानी से पहुँच सकता है ।  

 

What is keyword in SEO in Hindi

आप जब Search engine पर कोई sentence को लिखते हैं तो उसे keywords कहा जाता है इस keywords के माध्यम से ही Search engine आपके Blog या Website तक पहुँच पता है Search engine के काम करने का तरीका कुछ इस प्रकार होता है कि जब आप कोई Article लिखते हैं तो उसमें उस Article से संबंधित keywords होते हैं  Google आपके हर Page को Index करता है जब कोई user Search Engine Optimization में उस से मिलते जुलते keywords को लिखता है तो Search engine index की गई Website में उस Keyword को Match कराता है और उसी के आधार पर User को उसका result दे देता है तो इस तरह कोई भी व्‍यक्ति आपकी Website पर Search engine के माध्‍यम से बहुत आसानी से पहुंच जाता है ।

 

Benefits of SEO

Benefits of SEO


SEO Search Engine एक ऐसा तरीका है जिसमें आप बिना money खर्च किये हुए अपने Blog या Website को लोगों तक आराम से पहुंचा सकते हैं और इसमें सबसे ज़्यादा हमार साथ देता है Search Engine Optimization.

 

अतः इसका आश्य यह नहीं है कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search engine optimization) कोई जादू है यह एक क्रिया है जिससे आपका Blog Search Engine में तो आ सकता है लेकिन आपके Content की महत्वतता भी बहुत जरूरी है ।

 

 

 

SEO or Search Engine Optimization

SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search engine optimization) या SEO एक ऐसी क्रिया है जो आपके Blog या Website को Optimize करके Search Engine के लिए बेहद आसान बनाती है जिससे आपका Blog Search Engine में अपनी जगह बना लेता है इसके लिए सबसे पहले हमें Search Engine SEO को समझना चाहिए ।

SEO very important of Blog or Website

अगर आप food से related कोई Blog पर post लिखते हैं और आप बहुत High Quality Content भी Publish करते हैं लेकिन आप उन नियमों का पालन नहीं करते जिसके आधार पर कोई Search engine SEO आपकी Website तक पहुंच सकता है तो फिर आपका Blog बनाने का कोई फायदा नहीं होगा केवल आपका टाइम बर्बाद होगा ।

 

SEO दो प्रकार के होते हैं

On Page SEO

Off Page SEO

 

On page SEO in Hindi

जब blog पर आप जो भी Article लिखते हैं उसके लिए एक Web page बनाते हैं औरइस प्रकार के बहुत से Web page आपकी Website पर मौजूद होते हैं इन सभी Web page को जोड़ करके किसी Blog या Website आसानी से बना जाता है । blog मे Article लिखते समय आप On page search engine Optimization SEO का उपयोग करके हर Page को Search engine में High Ranking आप बड़ी आसानी से submit कर सकते हैं । 

 

इसमें On Page SEO का मतलब यह है कि आपके Blog की Design अधिक से अधिक User Friendly बनाने से होता है कि किस प्रकार से आप सभी Keyword का उपयोग करके एक High Quality Content बना लेते हैं जिसे Google Boot उसे बहुत आसानी से उसे पहचान ले और Search Engine में Index कर सके । 

High Quality Content

High Quality Content काउद्देश्य है कि आप जो भी जानकारी अपने blog पर दे रहे हैं वह सही तरह से लिखी गई article हो उसमें कोई भी गलती न हो Article कम से कम 500 से 1000 Word का हो आपकी अपनी भाषा में लिखा गया हो न कि Internet से Copy Paste किया गया हो

 

Article में Title के लिए H1 और Heading और Sub Heading के लिए H2, H3 Tag का उपयोग किया गया हो Article में आपके Blog के और भी Page के link भी होने ज़रूरी है जिससे User को Blog कर Navigate करने में कोई परेशानी न आए ।

Website speed

SEO में आपके Website की Speed बहुत ज़्यादा ज़रूरी है अगर आप खुद भी google पर कोई Website Search कर रहे हैं तो पहले 4 से 5 Website को ही Open करते हैं अगर इसमें आपका Blog शामिल है जिसकी Speed बहुत कम है और दूसरा page आपके blog से बहुत जल्‍दी Open हो जाता है तो ऐसे में कोई भी User 4 से 5 Second इंतज़ार करेगा और यदि आपका Blog Open नहीं होता है तो वह आपके blog को छोडकर चला जायेगा और इस बात को Search engine note कर लेता है । इससे आपके blog का review बहुत खराब होगा और आपका blog कभी search engine मे नहीं आयेगा तो खास कर इस बात का विशेष ध्याम दें ।

Title of page

Blog Post में page का title बहुत unique होना चाहिए किसी भी Visitor की सबसे पहली नजर आपके title पर ही पडती है जब वह Search engine में वह उसे देखता है इस Title में Focus keyword भी होना चाहिए Focus keyword  वह keyword होता है जिस पर आपका Article लिखा गया है इसलिए best से best title बनाने कि पूरी कोशिश करें ।

 



Off page SEO in Hindi

Off page SEO का पूरा कार्य एक प्रकार से मार्केटिंग के जैसा होता है जिसमें आपको Blog को अन्‍य माध्‍यमों से Visitors तक पहुंचाना होता है इसको आप Back link बनाना भी कह सकते हैं यहाँ से आप अपने blog को परमोट कई तरह के website से कर सकते हैं या Popular Website जाने के बाद Back link बनाते हैं इन्‍हीं Back link के माध्‍यम से आपके Website पर traffic आना शुरू हो जाता है ।

 

 

आशा करता हूँ कि आपको यह SEO के बारे में जानकारी बेहद पसंद आया होगा, और आपको Search Engine Optimization के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी । तो आपको मालूम हुआ होगा कि यह SEO Search Engine Optimization क्या है और Search Engine Optimization कैसे कम करता है । Search Engine Optimization का महत्व क्या है , अब आपको सारी बातें Search Engine Optimization के बारे में मालूम हो गयी होंगी ।

दोस्तों यह पोस्ट कैसा लगा आपको मुझे comment बॉक्स में ज़रूर बताएं ।

और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ।

धन्यवाद

 

 

 

 

Posted by - Tech2Sunday

Post a Comment

3 Comments