New Update

6/recent/ticker-posts

Vpn kaise use kare | vpn kya hai in hindi

vpn kya hai in hindi

vpn kya hai in hindi


हैलो दोस्तों स्वागत है आपका इस ब्लॉग पोस्ट में आज की इस पोस्ट में हम
VPN के बारे में जानने वाले हैं कि vpn kya hai in hindi अगर आपको vpn के बारे में जानकारी नहीं है, तो आप इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें आपको इस पोस्ट में vpn kya hai in hindi में जानकारी मिल जाएगी ।

तो दोस्तों आज के समय में सारा काम ऑनलाइन हो रहा है, और हम लोग अपने डॉकयुमेंट का ऑनलाइन इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर हम सेक्योरिटी में न रह कर अपने डॉकयुमेंट को अपलोड या शेयर करें तो हैकर्स हमारे डॉकयुमेंट को हैक कर सकते हैं और इससे हमे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में internet का use हमारे लिए काफी मुश्किल हो जाता है ।

तो दोस्तों ऐसा पहले हुआ करता था लेकिन आपको अब घबराना नहीं है क्यूंकी धीरे – धीरे बदलते समय में बहुत कुछ चेंज हुआ है, और अब हम आसानी से ऑनलाइन काम कर सकते हैं क्यूँकि अब हमारे पास VPN मौजूद है, जिसकी सहायता से हम अपने internet connection को सुरक्षित बना सकते हैं, तो इस पोस्ट में हम vpn kya hai in hindi के बारे में बात करने वाले हैं ।

तो दोस्तों जैसा कि आपको मालूम होगा कि VPN का पूरा नाम Virtual Private Network होता है, अगर आपको नहीं मालूम है तो शायद अब आप जान गए होंगे, VPN के इस्तेमाल से आप अपने नेटवर्क को सुरक्षित रख सकते हैं, और आप अपने personal data को हैकरों से आसानी से बचा सकते हैं, VPN internet connection के लिए एक बहुत ही अच्छा श्रोत है ।

VPN का उपयोग ऑनलाइन काम करने वाले लोग ज़्यादा करते हैं, ताकि वो अपने important डाटा को सुरक्षित रख सके और हैकरों से बचा सकें । VPN से आप सभी प्रकार के डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं, VPN से आप अपने identity को private और secure रख सकते हैं । तो शायद अब आप जान चुके होंगे कि vpn kya hai in hindi तो अब हम आगे बढ़ते हैं । और जानते हैं कि vpn का इस्तेमाल कैसे करना होता है ।


Vpn kaise use kare

Vpn kaise use kare


तो अब हम जानते हैं कि
Vpn kaise use kare vpn को अपने computer में set कैसे करे? या अपने मोबाइल फोन में कैसे सेट करें ?

तो सबसे पहले हम जानेंगे कम्प्युटर में Vpn kaise use kare vpn को अपने computer में उपयोग करने से पहले आपको एक software जिसका नाम Opera Developer है इस software को अपने computer में install कर लेंगे ।

Step 1 जब आप software को install कर लेंगे तो आप software के ऊपरी भाग में आएंगे वहाँ पर menu का एक option मिलेगा वहाँ पर आपको क्लिक कर के setting पर click करना है ।

Step 2 अब आप जैसे ही setting वाले option पर click करते है तो आपके सामने Privacy And Security का option देखने को मिलेगा फिर जब आप उस option पर क्लिक करते है तो आपको VPN का option दिखेगा, वहाँ पर आपको enable VPN पर क्लिक कर देना है ।

Step 3 – जब आप ऐसा कर देता हैं तो आपके opera browser में VPN activate हो जाता है, और अब आप सभी तरह के ब्लॉक वैबसाइट पर आसानी से काम कर सकते हैं ।

तो दोस्तों यहाँ तक हमने जाना की VPN को Computer या Laptop में Kaise Use Kare तो अब हम जानते हैं कि VPN को Mobile Phone में कैसे Activate kare

तो दोस्तों VPN को अपने मोबाइल में एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में एक android या ios VPN application download करके उसे install कर लेना है, उसे install कर लेने के बाद आप उस application में आएंगे और आप जो चाहे location को सेट कर लें ऐसा कर लेने के बाद आपको उस application में एक connect का option दिखेगा आपको उस connect वाले option पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप connect पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपका मोबाइल फोन में VPN नेटवर्क एक्टिवेट हो जाएगा, अब आप सुरक्षित हैं और आप जो चाहे website को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, और आप इस तरह VPN Ka Use kar sakte हैं ।

 

vpn ke fayde

vpn ke fayde


तो दोस्तों जैसा कि आपने जाना कि
VPN क्या है और VPN को कैसे Use करे तो आगे की article में हम जानते हैं कि vpn ke fayde क्या है या आप कह सकते हैं कि vpn से हमे का fayde हैं ।

तो आप vpn के बारे में यह कह सकते हैं कि जो हम connection इस्तेमाल कर रहे हैं उस connection को सुरक्षित रखना, vpn के इस्तेमाल vpn ke fayde यह है कि internet पर जो restriction होते है या आप कह कह सकते है इंटरनेट पर हमें कुछ ऐसे वैबसाइट मिलते हैं जिसको हम अपने देश में इस्तेमाल नहीं कर सकते, लेकिन अगर हम vpn को अपने फोन या कम्प्युटर में activate रखते हैं तो किसी भी website को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है,  तो इस तरह के website को हम vpn कि मदद से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं ।

 

Also Read -

Affiliate Marketing in hindi

Digital Marketing In hindi

Blogging Kya Hai In Hindi

You tube AdSence Account 


तो दोस्तों यह था Vpn के बारे में एक छोटी सी जानकारी जिसमें आपको VPN kya hai और VPN ko Kaise Use kare, इन सभी आर्टिकल के बारे में मैंने आपको इस पोस्ट में बताया, आशा करता हूँ कि आपको यह VPN का article काफी पसंद आया होगा, दोस्तों अगर आपको vpn से संबन्धित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें ज़रूर बताएं, आप comment box में अपनी राय दे सकते हैं, और मैं आपको आपकी समसस्या के बारे में ज़रूर रिप्लाइ दूंगा ।

दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ।

 

धन्यवाद  

 

 

Posted by – Tech2Sunday

Post a Comment

1 Comments