New Update

6/recent/ticker-posts

history of computer | Generation of Computer

history of computer

 

history of computer


अगर आपको history of computer के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढे इस पोस्ट में कम्प्युटर के इतिहास के बारे में बताया गया है आपको इस पोस्ट में history of computer के बारे में पूरी तरह से जानकारी मिल जाएगी । history of computer पहले गणना के लिए प्रयोग लाई जाने वाली डिवाइसों में मेकैनिकल डिवाइसें थी, अबैकस को पहला history of computer कहा जाता है ।

बाद मे पास्कल, लॉरेंस, जैकब, एटासाफबेरी आदि ने कई डिवाइसें बनाई परंतु किसी भी device में memory न थी तत्पश्चात सत्तरहवीं शताब्दी में चार्ल्स बैवेज ने history of computer  एनालिटिकल और डिफरेंस मशीन का आविष्कार किया जिसमें मेमोरी डाली ।

उक्त मशीन के आविष्कार से history of computer ही आधुनिक युग की शुरुआत हुई बाद में आज की सभी computer में मेमोरी सबसे बड़ी विशेषता है ।

इसी के कारण चार्ल्स बैवेज को history of computer का पितामह कहा जाता है ।

ENIAC प्रथम इलेक्ट्रानिक computer है ।

यहीं से इलेक्ट्रानिक computers का युग शुरू हुआ ।


 

Characteristics of Computers - history of computer

Characteristics of Computers are likely to be defined or tell the capability of computers

 

Speed : computer एक बहुत ही तेज़ कार्य करने वाला इलेक्ट्रोनिक यंत्र है जो किसी निर्देश को पल भर में क्रियान्वित करता है ।

यह किसी कार्य को सेकेंड के एक भाग में ही हल कर देता है जबकि उस कार्य को एक व्यक्ति घंटों तक कहीं हल कर पाएगा ।

history of computer आप को यह जान कर आश्चर्य हो सकता है कि एक computer एक सेकेंड के समय में एक मिलियन या उससे भी अधिक निर्देशो को क्रियान्वित कर सकता है ।

 

Accuracy : computer बिना कोई गलती किए पूरा सही – सही गणनायेँ कर सकता है ।

इसकी Accuracy बहुत अधिक है जिससे यह कभी कोई गलती नहीं करता और सभी गणनाओं में उसी Accuracy की तरह कार्य करता है ।

computer में कोई गलती तभी आ सकती है जब व्यक्ति द्वारा गलत input या निर्देश दिये गए हों ।

 

Dilligence : computer किसी भी कार्य को बिना थके लगातार कर सकता है ।

इसे किसी भी प्रकार की कमजोरी या थकान कभी भी नहीं होती है जिससे यह किसी कार्य को बिना किसी रुकावट या गलती के लगातार कर सकता है ।

computer के इस क्षमता की वजह से मानव के कार्य प्रगति में बहुत विकास हुआ है ।

 

Storage Capacity : computer में किसी भी प्रकार के data या information को इसके memory में store कर सकते हैं ।

history of computer में मैगनेटिक media storage होते हैं जो अत्यधिक मात्रा में data या सूचनाओं को परमानेंट सुरक्षित रखने की सुविधा देते हैं जैसे hard disk, flopi disk, optical disk, जिनकी मदद से आप कोई data किसी एक स्थान से दूसरे स्थान तक बड़े आसनी से ले कर जा सकते है ।

 

Versatility : computer की एक बहुत अच्छी विशेषता इसकी विविधता है जो एक ही समय में कई कार्य कर सकता है जैसे – अपने documents drafting के दौरान music सुनना, कोई page print करना ।

यह एक यूजर पर निर्भर करता है की वह computer system पर किस तरह का कार्य कर सकता है क्यूंकी ये बिल्कुल भिन्न – भिन्न तरह के कार्य करने में सक्षम है ।


 

history of computer - Generation of Computer

Generation of Computer Computers are divided in these forms of generation.

Here the generations have been described time wise as well as technologies used.


First Generation (1945-1954)

First Generation (1945-1954) इस प्रथम generation में वैक्यूम ट्यूब टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया था जिसने computer को साकार कर गणनाएं करना संभव किया ।


 

Second Generation (1955-1964)

Second Generation (1955-1964) computer के दूसरे जनरेशन में ट्रान्जिस्टर टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया था जिसने तब computer के आकार को थोड़ा छोटा एंव तेज़ कर दिया था ।

 


Third Generation (1965-1974)

Third Generation (1965-1974) computer के तीसरे Generation में इंटीग्रेटेड सरकिट्स (IC) टेकनोलोजी का उपयोग किया गया जिससे यह तुलनातमक भरोसेमंद तथा तेज़ समझा गया ।

  


Fourth Generation (1975-Till Date)

Fourth Generation (1975-Till Date) computer के चौथे Generation में micro processor टेकनोलोजी का उपयोग किया गया जो पहला, दूसरा और तीसरा तीनों ही जनरेशन में से काफी तेज़, भरोसेमंद तथा साइज़ में छोटा पाया गया जिसे आप आसानी से कहीं भी इधर उधर उठा रख सकते हैं ।

 


Fifth Generation (Present and Next)

Fifth Generation (Present and Next) पांचवें  Generation के computer में आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया जो इसे computer टेकनोलोजी में सर्वोपरिसिद्ध करता है जिसमें यह अपने खुद के I. Q. का भी इस्तेमाल करता है ।

 तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट Generation of Computer के बारे में पूरी तरह से जानकारी मिल गयी होगी, दोस्तों अगर आपको इससे संबन्धित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट ज़रूर करे । 

 

 

Tech2Sunday

Post a Comment

1 Comments