processor in hindi meaning
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप पढ़ने वाले हैं कि processor क्या है और processor in hindi meaning का मतलब क्या होता है, और इस पोस्ट में आप computer processor के बारे में विस्तार से जानेंगे, तो चलिये सीखते हैं कि computer processor क्या है ।
processor in hindi meaning | computer processor सूक्ष्म processor (Microprocessor) को किसी भी सामान्य computer का हृदय कहा
जाता है, चाहे वह डेस्कटॉप मशीन हो अथवा लैपटाप का सर्वर ।
आपके द्वारा प्रयुक्त किया
जाने वाला सूक्ष्म processor (Microprocessor) पेंटियम, सेलेरान, MD अथवा अनेक अन्य ब्राण्डों में से तथा
अनेक प्रकार के संसाधित्रों मे से कोई भी एक हो सकता है,
लेकिन वे सभी लगभग एक जैसी पद्धति से लगभग एक जैसा कार्य ही करते हैं ।
सूक्ष्म processor – जिसे CPU अथवा
केंद्रीय संसाधन एकक (Central Processing Unit) भी कहा जाता है – एक ऐसा पूर्ण परिकलन
इंजन है जो एक ही चिप पर निर्मित है ।
सूक्ष्म processor मशीन
अनुदेशों के ऐसे समूह को निष्पादित करती है जो संसाधित्र को यह निर्दिष्ट करता है
कि उसे क्या करना है ।
अनुदेशों के आधार पर कोई भी
सूक्ष्म processor तीन मूल कार्य करता है ।
1. अपने अंकगणितीय और तर्क एकक (ALU) के उपयोग
से कोई भी सूक्ष्म processor गणितीय संकलनाएं जैसे
जोड़, घटा, व गुणा आर भाग निष्पादित
करता है ।
2. सूक्ष्म processor आंकड़ों को एक स्मृति अवस्थिति से दूसरी स्मृति अवस्थिति तक
ले जाया जा सकता है ।
3. सूक्ष्म processor निर्णय भी ले सकता है तथा उन निर्णयों के आधार पर संबन्धित
अनुदेशों को निष्पादन कर सकता है ।
तो दोस्तों processor को हिन्दी में क्या कहते हैं इसके बारे में इस पोस्ट में जानेंगे, what is processor in hindi अगर आपको processor के बारे में जानकारी नहीं है तो आज मै आपको processor के बारे में hindi में बताने वाला हूँ इस पोस्ट मैं आपको बताऊंगा कि processor क्या है और processor कितने तरह का होता है, और आपको मैं processor के क्या काम है इसके बारे में डिटेल्स में बताने वाला हूँ ।
What is processor in hindi - Intel
4004 Processor |
What is processor in hindi Intel 4004 पहला Microprocessor था जिसका विकास 1971 में हुआ था ।
intel 4004 बहुत ज़्यादा शक्तिशाली नहीं था यह केवल
जोड़ और घटाव की क्रिया कर सकता था और वह भी इसमें एक बार में 4 बिट्स तक ही हो
सकता था ।
लेकिन यह आश्चर्यजनक था इसलिए
कि यह सभी लेवल एक चिप से होता था ।
4004 से पहले इंजीनियरों ने computer या तो
चिपों के समूह से निर्मित किए अथवा विभिन्न घटकों से (एक ही तार से बंधा हुआ
ट्रांजिस्टर) निर्मित किए ।
4004 से सर्वप्रथम portable इलेक्ट्रोनिक परिकलत्रों (Calculators) को
चलाया गया ।
Intel
8080 Processor - |
What is processor in hindi intel 8080 Processor होम computer में लगाया
जाने वाला पहला सूक्ष्म processor intel 8080 Processor था जो एक ही चिप पर सम्पूर्ण 8 – बिट का computer था ।
intel 8080 Processor की शुरुआत 1974 में हुई थी
।
प्रथम लोकप्रिय सूक्ष्म
संसाधित्र 800 था ।
intel 8080 Processor की शुरुआत 1979 में हुई थी
तथा इसके IBM PC (जो सर्वप्रथम लगभग 1982 में दृष्टिगोचर हुई । ) में सम्मिलित कर लिया
गया ।
Personal computer के क्षेत्र में 8088 से 80286 तह,
80286 से 80386 तक,
80386 से 80486 तक,
80686 से पेंटियम तक,
पेंटियम से पेंटियम 2 तक,
पेंटियम 2 से पेंटियम 3 तक,
पेंटियम 3 से 4 तक, प्रगति हुई है ।
ये सभी सूक्ष्म processor 8088 के
मूल डिजाइन में निरंतर सुधार करके बने हैं ।
पेंटियम 4 से किसी भी ऐसे कोड
को निष्पादित किया जा सकता है जिसे मूल रूप से 8088 द्वारा निष्पादित किया जाता था, लेकिन इसमें यह निष्पादन 5000 गुणा तेज़
होता है ।
Processor |
Year |
Tranjistar |
Microns |
Clock Speed |
8080 |
1974 |
6,000 |
6 |
2 मेगाहर्टज़ |
8080 |
1979 |
29,000 |
3 |
5 मेगाहर्टज़ |
80286 |
1982 |
134,000 |
1.5 |
6 मेगाहर्टज़ |
80386 |
1985 |
275,000 |
1.5 |
16 मेगाहर्टज़ |
80486 |
1989 |
1,200,000 |
1 |
25 मेगाहर्टज़ |
Pentiyam |
1993 |
3,100,000 |
0.8 |
60 मेगाहर्टज़ |
Pentiyam2 |
1997 |
7,500,000 |
0.35 |
233 मेगाहर्टज़ |
Pentiyam3 |
1999 |
9,500,000 |
0.25 |
450 मेगाहर्टज़ |
Pentiyam4 |
2000 |
42,000,000 |
0.18 |
1.5 गीगाहर्टज़ |
Pentiyam4”Proscot |
2004 |
125,000,000 |
0.09 |
3.6 गीगाहर्टज़ |
यहाँ वर्ष से अभिप्राय उस
वर्ष से है जिसमें Processor की सर्वप्रथम शुरुआत की गयी हैं ।
संसाधित्रों को जारी करने की मूल तारीख के पश्चात अनेक वर्षों में उच्च clock
speed वाले अनेकों processor की
पुनः शुरुआत की गयी है ।
ट्रान्जिस्टर चिप पर लगे हुये
ट्रांजिस्टरों की संख्या है ।
आप यह देख सकते हैं इन वर्षों
में चिप पर लगने वाले ट्रांजिस्टरों की संख्या में वृद्धि हुई है ।
माइक्रोन्स चिप पर लगी सबसे
छोटी तार की चौड़ाई है जो माइक्रोन्स में है ।
किसी भी मनुष्य के बाल की
मोटाई 100 माइक्रोन्स होती है ।
Clock speed वह अधिकतम दर है जिस पर चिप का समय
निर्धारित किया जा सकता है । clock speed अगले भाग
में और अधिक संवेदनशील हो जाएंगी ।
Tech2Sunday
1 Comments
Super Post bro 😊 👍
ReplyDeleteLearn More
CPU क्या है - CPU में पंखा क्यों लगा होता है ?