New Update

6/recent/ticker-posts

What are the 4 types of storage devices

What are the 4 types of storage devices | when computer invented

 

What are the 4 types of storage devices | when computer invented

तो दोस्तों अगर आपको storage devices के बारे में जानकारी नहीं है, और आप storage device क्या है जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें आपको इस पोस्ट में storage device से संबन्धित सभी प्रकार की जानकारी मिकने वाली है तो देर किस बात की चलिये शुरू करते हैं, 

What are the 4 types of storage devices | when computer invented आप जानते हैं कि computer अनुदेश को  संसाधित करते हैं तथा इन्हें अपनी स्मृति में भंडारित करते हैं ।

यह Memory मुख्यतह यादृच्छिक अभिगम Memory ( RAM ) और केवल पठन Memory ( ROM ) से बनी होती है ।



Random access  Memory in hindi ( RAM )

 

Random Access Memory in hindi storage devices RAM का अर्थ है Random Access Memory  ।

संपादित ( Processing ) से पूर्व एंव पश्चात समस्त अनुदेश तथा निर्गम ( Output ) इसमें भंडारित होते हैं ।

यह एक अस्थायी स्मृति है और computer को बंद करते ही यह समाप्त हो जाती है।

 

 रीड ओन्ली मेमोरी (ROM) in hindi 

 

Read only memory in hindi (ROM) की प्रकृति स्थायी होती है ।

विनिर्माण करते समय ही इसमें अनुदेश कुटबद्ध कर दिये जाते हैं ।

चूंकि एक बार कूटबद्ध करने के बाद इन्हें परिवर्तित नहीं किया जा सकता इस लिए यह रीड ओन्ली मेमोरी अर्थात केवल पठन स्मृति (ROM) कहलाती है ।

CPU की स्मृति एकक (MEMORY DEVICE) के अतिरिक्त आंकड़े (DATA) अन्य युक्तियों में भी भंडारित किए जा सकते हैं ।

ये storage devices बाहरी सहायक भंडारित युक्तियाँ (Secondary storage devices) कहलाती हैं ।

ये निम्नलिखित होती हैं :

 

 फ़्लापी डिस्क

 

फ़्लापी डिस्क storage devices आक्साइड लेपित प्लास्टिक की एक वृत्ताकार शीट होती है जिसमें चुम्बकीय स्पॉट के रूप में आंकड़े भंडारित होते हैं ।

Personal कम्प्युटरों में सामान्यतः ऐसी फ़्लापी डिस्क इस्तेमाल की जाती है जिसका व्यास 3½ इंच होता है इसे वस्तुतः एक computer से दूसरे computer में आंकड़े अंतरित करने हेतु उपयोग किया जाता है ।

फ़्लापी Drive में बहुत थोड़ी सूचना ही भंडारित की जा सकती है जिसकी अधिकतम सीमा 1.44 Megabite ही होती है ।

 

Hard disk in hindi 

 

Hard disk in hindi storage devices Hard disk को स्थायी माध्यम के रूप में जाना जाता है ।

Hard disk Drive computer में ही मौजूद होते हैं पहले इसे न तो हटाया जा सकता था और न ही दूसरे computer में लगाया जा सकता था ।

लेकिन आज के समय मे आप अपने computer के हार्ड डिस्क और रैम को भी बादल सकते हैं ।

फ़्लापी की तुलना में Hard disk में गति, जिससे यह data save करती है और पढ़ती है, तथा भंडारण क्षमता अधिक होती है वर्तमान में औसत हार्ड डिस्क लगभग विभिन्न क्षमताओं में उपलब्ध हैं जो 4.0 मेगाबाइट से 30 गीगाबाइट तक होती थी,

लेकिन आज के समय में आपको 500 गीगाबाइट से लेकर 2000 गीगाबाइट तक देखने को मिल जाएगी ।



Compact Disk - Read Only Memory - CD ROM

 

Compact Disk Read only memory storage devices फ़्लापी डिस्क तथा सुसंबद्ध डिस्क केवल पठन स्मृति (CD ROM) को स्थानांतर्णीय माध्यम कहा जाता है ।

सुसंबद्ध डिस्क केवल पठन स्मृति ( CD ROM ) द्वारा एकल फ़्लापी की भंडारण क्षमता 1.44 मेगाबाइट के मुक़ाबले एक सीडी पर 650 मेगाबाइट तक भंडारित किया जा सकता है ।

CD ROM को फ्लापी डिस्क की अपेक्षा अधिक द्रुत गति से उपयोग किया जा सकता है और यह अत्यधिक उपयोग होती है ।

आज कल आपको CD ROM पर संपूर्ण विश्वज्ञान कोश, पारस्परिक क्रिया संबंधी गेम और विडियो मिल सकते हैं ।

CD ROM का एक मात्र नुक़सान यह है कि मानव computer प्रणाली पर CD ROM केवल पठन के रूप में जाना जाता है ।

इस storage devices का अर्थ यह है कि आप CD ROM पर फाइलें भंडारित नहीं कर सकते लेकिन आप इस पर फाइलें इस्तेमाल कर सकते हैं, अथवा इस फ़ाइल कि अन्य प्रकार के माध्यम पर कापी कर सकते हैं जैसे कि अपनी हार्ड डिस्की पर ।

अब एक ऐसा अतिरिक्त CD ROM ड्राइव खरीदना भी संभव हो गया है जो डिस्क पर लिख सकता है, ये सुसंबद्ध डिस्क केवल पठन स्मृति राइटर्स कहलाते हैं ।

यह आपके द्वारा खरीदी जाने वाली storage devices ड्राइव पर निर्भर करता है कि आप CD ROM को केवल एक बार ही लिख सकते हैं अथवा यदि आप नया रि-राइटर खरीदते हैं तो आप इसको 1000 से भी ज़्यादा बार लिख सकते हैं ।

 

Tape drive in hindi 

 

Tape drive in hindi डिस्क से चुम्बकीय टेप में तथा चुम्बकीय टेप से वापिस डिस्क मे आंकड़े भंडारित और पुनः भंडारित करने हेतु प्रयुक्त की जाने वाली हार्डवेयर युक्ति ।

 

DVD ROM

 

DVD ROM का अर्थ है डिजिटल अस्थिर डिस्क ।

यह विडियो, मल्टीमीडिया, गेम तथा श्रव्य अनुप्रयोगों के लिए एक उच्च क्षमता वाली CD साइड डिस्क होती है ।

यह storage devices केवल पठन (Read Only) डिस्क क्षमता 4.7 गीगाबाइट से लेकर 17.1 गीगाबाइट तक भिन्न – भिन्न प्रकार की होती है ।

 

Pen Drive In Hindi 

 

Pen Drive in hindi स्थंतरणीय आंकड़ा भंडारित की एक छोटी सी युक्ति है इस storage devices में क्षणिक (Flash) स्मृति और एक USB कनेक्टर के उपयोग होते हैं।

Pen drive को कीचेन ड्राइव,

Micro drive 

Key Drive,

पाकेट ड्राइव,

थम्स ड्राइव,

जम्प ड्राइव,

USB क्षणिक (Flash) ड्राइव,

USB key,

USB स्मृति Key के नाम से भी जाना जाता है ।

 

 

 

Tech2Sunday

Post a Comment

1 Comments