New Update

6/recent/ticker-posts

What is input output device in computer

 What is input output device in computer

What is input output device in computer

तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं what is input output device in computer, input output device क्या होता है इसके बारे मेन डिटेल्स मेन जानने वाले हैं, तो अगर आपको input और output device के बारे मे जानकारी नहीं है तो आप मेरे साथ इस पोस्ट पर बने रहे, आपको इने बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी । 

What is input output device in computer निवेश युक्ति कम्प्युटर में आंकड़ों की प्रविष्टि करने में आपकी सहायता करती है इसमें प्रयुक्त होने वाले प्राथमिक उपकरण कुंजीपटल और माउस है ।


Keyboard input device 

Keyboard input device


Keyboard input device कुंजीपटल टाइपराइटर की तरह दिखाई देता है ।

Keyboard की दायीं ओर एक संख्यातमक कुंजी पैड ( Numeric Key Pad ) स्थित होता है ।

संख्यातमक कुंजियों पर शून्य से 9 तक – कुंजी वाले कैलकुलेटर की भांति ही संख्याएं लिखी होती है, और आपरेटर को शीघ्रता से आंकड़ों की प्रविष्टि करने में सहायता प्रदान करती हैं ।

 


Mouse input device in hindi 

Mouse input device in hindi

Mouse input device in hindi  Mouse एक ऐसी युक्ति है जो स्क्रीन पर सन्निवेश बिन्दु ( Cursor ) की चाल को नियंत्रित करने में आपकी सहायता करती है ।

आपरेटर Mouse के ऊपर अपनी हथेली रखता है और उसे Mouse pad  पर इधर – उधर चलाता है, जो उपकरण के भीतर स्थित लुढ़कती हुई गेंद को कर्षण प्रदान करता है ।

गेंद हिलने डुलने से कम्प्युटर स्क्रीन पर संकेतक ( Pointer ) की स्थिति निर्धारित होती है ।

जब आपरेटर Mouse को क्लिक करता है तो संकेतक ( Pointer ) एक ऐसा सन्निवेश बिन्दु बन जाता है जो इस क्षेत्र को निर्दिष्ट करता है जिसमे आप स्क्रीन पर काम कर रहे होते हैं ।

आप Mouse को क्लिक भी कर सकते हैं और आइकान्स को क्रियाशील कर सकते हैं अथवा किसी वस्तु को इधर – उधर ले जाने और किसी विषय का चयन करने के लिए इसे खिसका सकते हैं ।

टच स्क्रीन , जॉएस्टिक, मोडेम, स्कैनर और वक  अभिज्ञान प्रणाली ( Voice Recognition System ) जैसी निवेश युक्तियाँ भी मौजूद हैं ।




Light Pen input device 

Light Pen input device

Light Pen input device एक संकेतक ( Pointing ) युक्ति है जिसकी आकृति पेन के समान होती है और यह वी डी यू से जुड़ी होती है ।

Light Pen input device की नोक पर एक हल्का संवेदनशील तत्व लगा होता है जो स्क्रीन के ऊपर रखने पर स्क्रीन से आने वाली लाइट का पता लगता है ।

जिससे कम्प्युटर स्क्रीन पर पेन की स्थिति की पहचान करने में समर्थ होता है ।

Light Pen input device का लाभ यह है कि इससे स्क्रीन पर सीधे ही चित्रांकन किया जा सकता है , लेकिन यह असुविधाजनक हो सकता है और वे आंगुलिक फलकों कि भांति परिशुद्ध नहीं होते हैं ।

 


Joystick input device

Joystick input device

Joystick input device एक ऐसी input device जिसमें एक स्टिक लगी होती है जो एक ऐसे प्लेटफार्म के ऊपर की ओर निकली होती है जिसे हाथ में पकड़ा जा सके अथवा किसी स्थान पर लगाया जा सके ।

Joystick input device निदेशात्मक सूचना देने के लिए समान्यतः वीडियो गेम अथवा ग्राफिक अनुप्रयोग के लिए होता है और यह एक्शन संबंधी निवेश ( Input ) के लिए बटनों के साथ भी आता है ।




 

Scanner input device

Scanner input device

Scanner input device एक ऐसी input device है जो किसी मुद्रित पृष्ट को पढ़ती है और इसे कम्प्युटर के लिए ग्राफिक्स प्रतिरूप में परिवर्तित करती है ।

यह मुद्रित को हूबहू प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त की जाती है ।

 




Web Camera input device in hindi 

Web Camera input device in hindi

Web Camera input device in hindi ( अथवा वेबकैम ) एक वास्तविक सामयिक ( Real Time ) Camera  होता है जिसके प्रतिरूप तक वर्ल्ड वाइड वेब, इंस्टेंट मेसेजिंग अथवा किसी पी सी विडियो कालिंग प्रोग्राम को इस्तेमाल करके पहुंचा जा सकता है ।

 




Mike input device in hindi 

Mike input device in hindi

Mike input device in hindi Mike एक ऐसी input डिवाइस है जो प्रसारण अथवा रिकॉर्डिंग ( जैसे कि रेडियो, टेलीविज़न अथवा टेप रिकॉर्डर अथवा कम्प्युटर में ) के प्र्योजनार्थ ध्वनि सिग्नलों को विघुत सिग्नलों में रूपांतरित करती है ।

 

Optical Character Reader in hindi 

Optical Character Reader in hindi  का अर्थ दृष्टि अक्षर रीडर ( Optical Character Reader ) है ।

Optical Character Reader computer  द्वारा मुद्रित अथवा लिखित शब्दों को पहचानने की प्रक्रिया है ।

Optical Character Reader में अक्षर वार पाठ की फोटोस्कैनिंग, स्कैन किए गए प्रतिरूप का विश्लेषण तथा अक्षर प्रतिरूप का अक्षर कूटों ( Codes ) में रूपान्तरण जैसे कि आस्की में परिवर्तन ( ASCII ) जिसे सामान्यतया आंकड़ों के संसाधन में प्रयुक्त किया जाता है, शामिल है ।

Optical Character Reader उपकरण द्वारा स्कैन किए गए प्र्तिरूप अथवा बिटमैप का प्रकाशमय और अंधकारयुक्त क्षेत्रों के लिए विश्लेषण किया जाता है जिससे कि प्रत्येक वर्णत्मक अक्षर अथवा संख्यातमक अंक की पहचान की जा सके ।

जब किसी अक्षर की पहचान की जाती है तो इसे आस्की ( ASCIIAmerican Stnaderd Code For Information Intrechange ) कोड में रूपांतरित किया जाता है ।

 


Optical Magnetic Reader in hindi 

Optical Magnetic Reader in hindi Optical Magnetic Reader का अभिप्राय Optical Magnetic Reader से है ।

यह एक ऐसा विशेष स्कैनिंग उपकरण है जो विशिष्ट रूप से अभिकल्पित दस्तावेजों पर पेंसिल से लगाए गए निशानों को सावधानीपूर्वक पढ़ सकता है ।

Optical Magnetic Reader प्रायः आवेदन प्रपत्रों, प्रशनावलियों तथा उत्तर पत्रकों में इस्तेमाल होता है ।

 


Output Device in hindi 

Output Device in hindi वे Output Device , जो परिणाम देने के लिए उत्तरदायी होती हैं , निर्गम ( Output ) एकक कहलाती हैं ।

Output Device केंद्रीय संसाधन एकक ( CPU ) से सुचना प्रात्प करती हैं तथा इसे उनके वांछित प्रपत्र के अनुसार प्रयोक्ता के समक्ष प्रस्तुत करती है ।

उदाहरण – मुद्रित ( Printer ), आलेखित ( Plotter ), मॉनिटर इत्यादि ।

 


Monitor Output Device in hindi 
Monitor Output Device in hindi

Monitor Output Device in hindi Monitor एक  Output Device है जो आंकड़े अथवा संसाधित सूचना प्रदर्शित करने हेतु प्रयोग किया जाता है ।

यह टेलीविज़न के समान दिखाई देता है ।

Monitor  एक कैथोड किरण ट्यूब ( CRT ) लगी होती है। कभी – कभी इसे प्र्दर्श युक्ति ( Display Unit ) भी कहा जाता है।

Monitor में अनेक बटन लगे होते हैं ताकि इसकी चमक, कांट्रास्ट तथा स्थान के आकार को समायोजित किया जा सके।

Monitor सर्वधिक व्यापक रूप से प्रयोग की जाने वाली निर्गम युक्ति है।

 

Printer Output Device

Printer Output Device

Printer Output Device Computer Printer  एक ऐसी Computer  परिधिय युक्ति ( Peripheral Device ) है जो इससे जुड़े हुये Computer  में भंडारित आंकड़ों से स्थिर प्रति ( स्थायी मानव पठनीय पाठय और / अथवा ग्राफिक्स, जो सामान्यतया पेपर पर होती है ) उपलब्ध करता है ।

Printer अपने उपलब्ध प्रतिमान तथा विशिष्टताओं के आधार पर पाठ अथवा ग्राफिक्स को श्वेत – श्याम अथवा रंगीन मुद्रित कर सकता है ।

 

Impact Printer Output Device in hindi 

Impact Printer Output Device in hindi

Impact Printer Output Device in hindi इस प्रकार के Printer में अक्षर को अंकित करने के लिए प्रिंटहैड में लगे कुछ पिन ऊपर से रिबन पर प्रघात करता है।

ऐसे Printer का सामान्य तौर पर किसी पाठ के अंकण के लिए उपयोग किया जाता है।

डाट मैट्रिक्स Printer  तथा डेजी व्हील प्रिंटर इसकी श्रेणी में आते हैं।

नान – इम्पैक्ट प्रिंटर ( इम्पैक्ट प्रिंटर ( Impact Printer )

नान – इम्पैक्ट प्रिंटर

 

Non-Impact Printer in hindi 

Non-Impact Printer in hindi  की विपरीत Non-Impact Printer  में अक्षरों अथवा ग्राफिक्स की बनावट पिनों के प्रहार से नहीं होता है अक्षरों के निर्माण के लिए स्याही को कागज पर छापता है।

वे फोटोकोपियर्स की तरह कार्य करते हैं।

Inkjet तथा लेज़र प्रिंटर Non-Impact Printer  के उदाहरण हैं ।

 

Plotter in hindi 

Plotter in hindi  एक Output Device है जो उस यांत्रिक भुजा की तरह कार्य करती है जिससे पेन पकड़ते हैं।

इसे कम्प्युटर द्वारा नियंत्रित किया जाता है ।

कागज को एक चौड़े धरातल अथवा गोलाकार भाग ( ड्रम ) पर लगाया जाता है।

प्राप्त Output उच्च गुणवत्ता वाली सतत ( और भिन्न रंगों वाली ) पंक्तियों का बना होता है।

 

Speaker Output Device in hindi 

Speaker Output Device in hindi Speaker एक ऐसी Output Device  है जो विघुत सिग्नलों को ऐसे ध्वनि सिग्नलों में रूपांतरित करता है जिन्हें सुना जा सकता है ।

ये Speaker उपयोगकर्ता के आवश्यकतानुसार Computer में जुड़े होते हैं तथा ये अनिवार्य घटक नहीं होते हैं ।

 

 दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप हमें कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं । और इस पोस्ट को शेयर करना न भूले । 

 

Tech2Sunday

Post a Comment

1 Comments