What is multimedia
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि मल्टिमीडिया क्या ( What is multimedia in hindi ) अगर आपको multimedia के बारे में जानकारी नहीं है तो बस आप इस पोस्ट को पूरा पढे आपको multimedia के बारे में डिटेल्स में जानकारी मिल जाएगी । What is multimedia तो दोस्तों Multimedia एक माध्यम होता है जो किसी प्रकार की सूचनाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए उपयोग किया जाता है ।
What is multimedia मे text, graphics, animation, video और audio का
प्रयोग कर एक सूचना या प्रदर्शनी तैयार की जाती है जो किसी विषय वस्तु के बारे में
जानकारी प्रदान करने के लिए, व्यापार प्रचार के लिए, मनोरंजन के लिए होता है ।
आज multimedia किसी भी तरह के सूचना के प्रसारण के लिए प्रस्तुत प्रदर्शनी का मुख्य
स्रोत है ।
Text : Text वो भाग है जो किसी वस्तु विषय के बारे
में बताने समझाने के लिए लिखे गए शब्दों का माध्यम है ।
Graphics : Graphics
एक अन्य important हिस्सा है multimedia का जो किसी विषय
वस्तु के बारे में सूचना को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करने में सहायक होता है
।
ये graphics कुछ इस तरह
हो सकते हैं जैसे – कोई डाइग्राम और कोई चित्र इत्यादि ।
Animation : Animation किसी multimedia file में किसी object जैसे – text, graphics, image को एक चलचित्र के माध्यम से प्रस्तुत
करता है जैसे ये किसी ऑब्जेक्ट को दाहिने या बाएँ घूमाने,
उड़ते हुये प्रदर्शित करने, एकाएक आने और तुरंत ओझल हो जाने
जैसे – कार्य कर सकते हैं ।
Animation को बनाने के लिए एक नियत निर्देश और ज़रूरी
सामाग्री जैसे चीजों की ज़रूरत होती है ।
Audio : Audio एक sound file होती है जो किसी multimedia
file में sound या music
बनाने के कम में आती है ।
एक sound file स्वतः
एक multimedia file होती है जिसे आप सुनने या किसी project में विशेष
तौर से प्रस्तुत करने में इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Images : Image किसी चित्र या फोटो को कहते हैं जो कोई भी हो सकती है जैसे
किसी व्यक्ति की या वस्तु की इत्यादि ।
जिसे आप ज़रूरत के हिसाब से
प्रस्तुत कर सकते हैं ।
Video : Video एक चलचित्र होता है जिसमें स्थिर चित्रों के समूह के फ्रेम
से तैयार कर प्रस्तुत करते या देख सकते हैं ।
ये चलचित्र किसी भी तरह हो
सकते हैं जैसे कोई record किया गया video या किसी film के
संगीत का video इत्यादि ।
Multimedia package in Education
Multimedia package in Education बहुत ही important एंव दिन प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाला एंव जीवन का एक हिस्सा बन गया है ।
इसके माध्यम से हम कोई भी
विषय को आसानी से सीखते या सीखाते हैं ।
Multimedia package in Education में यह काफी important किरदार अदा करता है जैसे किसी विषय को समझाने या बताने के लिए चित्र प्रदर्शनी का प्रयोग करना, notes, या चैप्टर की soft copy से पढ़ना या पढ़ाना, internet के माध्यम से ई – लर्न करना आदि ।
अब लग भाग सभी कॉलेज या
संस्थान में notes या पढ़ाई सामाग्री के soft copy ज़री किए
जाते हैं जो किसी presentation के रूप में ई – बूक के रूप में हो सकती है ।
Application of Multimedia in Entertainment
Application of Multimedia in Entertainment मनोरंजन के क्षेत्र में multimedia का प्रमुख किरदा जाता है जहां कोई भी मनोरंजन सामाग्री जैसे audio song, video song, को बनाने का उसका लुत्फ लेने दोनों के लिए multimedia का प्रयोग होता है ।
हम गाने सुनते हैं, चचित्र संगीत देखते हैं एंव सुनते हैं, game खेलते हैं – ये सभी multimedia के अंतर्गत आते हैं ।
Multimedia Marketing examples
Multimedia Marketing examples यह व्यापार प्रचार इन दोने में भी multimedia का प्रयोग भरपूर होता है जैसे product का विज्ञापन करने, कोई सेमिनार प्रस्तुत करने या किसी booklet या ब्रौशर के माध्यम से कोई व्यापारिक सूचना देने में इसका प्रयोग होता है ।
Multimedia format meaning
Multimedia format meaning Multimedia project या file को निर्मित करने के लिए विभिन्न file श्रोते की ज़रूरत होती है या वह file खुद में एक multimedia file होती है ।
यहाँ हम कुछ प्रमुख multimedia file का ज़िक्र करेंगे ।
Text Files |
Graphics Files |
Audio Files |
Video Files |
.txt.rtf |
.bmp, .gif, .jpg/jpeg, .png, .tif/tiff, .dib
|
.mp3, .mp4, .wav, |
.mpg/mpeg, .avi, .vob, .dat, .mkv, .flv |
तो दोस्तों यह थी multimedia के बारे में एक basic जानकारी आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी बेहद पसंद आया होगा, अगर आपको इससे संबन्धित कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट करें ।
धन्यवाद
Posted by - Tech2Sunday
0 Comments