New Update

6/recent/ticker-posts

Windows operating system in hindi | विंडोज की उपयोगिता

Windows operating system in hindi


Windows operating system in hindi

 


तो दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में इस पोस्ट में आज आप सीखने वाले हैं कि windows operating system क्या मैं आपको windows operating system in hindi में बताने वाला हूँ, और आपको विंडोज की उपयोगिता के बारे में बताने वाला हूँ  तो आप इस पोस्ट में बने रहे आपको windows operating system के बारे में डिटेल्स में जानकारी मिलने वाली है ।

Windows operating system in hindi Operating System अलग – अलग hardware के parts को आपस में जोड़ने के लिए system software अर्थात एक driver का कार्य करता है ।

साथ ही application software के लिए platform प्रदान करता है ।

जिस पर application software चलता है ।

जो भी नए application software या driver install किए जाते हैं सभी operating system से जुडते जाते हैं ।

operating system ही computer को usable बनाता है ।

 


 विंडोज की उपयोगिता - Windows for operating system

Microsoft Windows for operating system Windows एक graphics user interface का सबसे लोकप्रिय operating सिस्टम है । इसकी उपयोगिता का बहुत महत्व है और यह हर जगह इस्तेमाल किया जाता है जैसा की आपको हर जगह देखें को मिलता होगा । 

यह multi tasking, network supported operating system है ।

windows के कई वर्जन आए हैं, सर्वर तथा स्टैंड अलोन दोनों के लिए अलग operating system है ।

यह T.C.P/I.P. प्रोटोकाल को support करता है ।

file, folder/ डाएरेक्ट्री मैनेजेमेंट के साथ ही memory मैनेजमेंट करता है ।

 

An Overview of Different Versions of Windows

Operating systems relating to windows family are based on graphical user interface (GUI) and can be used on a desktop computer / network.

Windows 9x refers to three operating systems like windows 95, windows 98 and windows ME.

Windows 95 is now not in use.

Windows 98 was released in the year 1998.

In was enhanced version of windows95.

Another version of windows called windows ME was released in the year 2000 and then after windows XP, windows Vista and then windows7 and now windows family has released its latest version of windows is windows8.

These latest version of windows have improved multimedia capabilities, video editing features and enhanced internet facilities and soon.

 

Windows 95 in hindi - Windows operating system

Windows 95 in hindi Windows 95, 32 bit application को support करने वाला Microsoft का उस दौर मेन काफी प्रचलित operating system था जिसमें plug and play hardware सुरक्षित multitasking, लंबे file नाम 25 अक्षरों तक और एक बेहतरीन user interface जिससे एक user को उस पर कोई भी कम करने मेन काफी सरलात प्रात्प हुई ।

इस version में program manager के स्थान पर start menu taskbar, windows explorer शेल लाया गया ।

 

Windows operating system 98 in hindi 

Windows 98 in hindi Windows 98 windows 95 के बाद का version है जिसने विंडोज driver model launch किया जो USB composite device को support करता है ।

इसके कुछ अन्य फिचर्स जैसे – ACPI को support करना, हाइबर नेट की सुविधा, एक साथ कई display का configuration करना इत्यादि ।

internet explorer 4 windows के इसी version से launch हुआ ।

 

Windows XP operating system in hindi 

Windows XP in hindi Microsoft windows XP windows का लोकप्रिय version है जो कि 2001 से लेकर अब तक प्रयोग किया जाता रहा ।

अब तो इसका 32 bit एवं 64 bit दोनों ही version Microsoft ने विकसित कर दिया है ।

 

Windows Vista operating system in hindi 

Windows Vista in hindi Windows Vista कई तरह के नए फीचर और नए windows शेल के के साथ प्रस्तुत हुआ जिसने कुछ तकनीकी बदलाव कर एक नया user interface प्रदान किया ।

इसमें security फिचर्स पर ज़्यादा बल दिया गया ।

इसके कुछ मुख्य परिवर्तन जैसे start Menu taskbar पर program grouping, windows explorer address bar

यह खुद के कई version में उपलब्ध है लेकिन यह अपनी कुछ खामियों कि वजह से आलोचनाओं का शिकार हुआ ।

 

Windows 7 operating system in hindi 

Windows 7 in hindi  Windows 7 घर और व्यापार के लिए desktop, laptop, tablet, PC, और media center pc सहित निजी computer पर इस्तेमाल के लिए Microsoft द्वारा उत्पादित एक और सफल operating system है ।

यह 2009 में जारी किया गया था ।

यह windows 7 starter, windows home basic, windows 7 ultimate, windows 7 professional के साथ शुरू में जारी किया गया था ।

 

Windows 8 operating system in hindi 

Windows 8 in hindi  Windows 8 काफी लोकप्रिय तथा Microsoft के windows परिवार का सबसे नवीनतम operating system है ।

इसने एक user के computer प्रयोग मेन काफी परिवर्तन कर दिया है जैसे नया touch आधारित user interface, नया starter menu, Microsoft का metro design language और भी बहुत कुछ ।

यह operating system computer के साथ ही साथ tablet pc में भी operating system प्रदान करती एंव सपोर्ट करती है ।

 

Windows 10 operating system in hindi 

Windows 10 in hindi Windows 10 एक operating system है जिसे Microsoft ने 30 september 2014 में launch किया था, जो आज सबसे ज़्यादा प्रचलित है । आज के समय मे हर laptop मे windows10 already install करके मिलता है । और आप windows10 को बहुत ही आसानी से प्रयोग कर सकते हैं ।

 

Basics Windows operating system elements

Basics Windows elements यह एक graphical user interface होता है जिससे user बहुत ही आसानी से कार्य करता है ।

इसमें dos के जैसे - command line लिखने की ज़रूरत नहीं होती ।

graphical user interface में icons, menu radio button आदि tools का उपयोग करके कार्य करते हैं जिससे कार्य करना बहुत ही आसान हो जाता है ।

apple या mac, windows, linux आदि graphical user interface के उदाहरण हैं ।

 

 

 

Tech2Sunday

Post a Comment

1 Comments