Digital marketing in hindi
दोस्तों स्वागत है आपका इस ब्लॉग में आज की इस पोस्ट में हम Digital marketing के बारे in hindi में सीखने वाले हैं कि Digital marketing क्या है ? और आपको Digital marketing के बारे में इस पोस्ट में hindi में जानकारी मिलने वाली है, तो दोस्तों आप एक तरह से कह सकते हैं कि आज के समय में सब लोग ऑनलाइन काम कर रहे हैं, और हम कम्प्युटर और मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन काम बड़े आसानी से कर लेते हैं, और इसमे सबसे बड़ा हाथ रहा है इंटरनेट का इंटरनेट के माध्यम से हम ने अपने जीवन को बेहतर बनाया है । जैसे हम घर बैठे अपने मोबाइल से online shopping, ticket booking, online transaction, mobile recharge और bill payment जैसी सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं, इंटरनेट और ऑनलाइन सुविधाओं की वजह से लोग Digital marketing को अपने जीवन में ला रहे हैं, और हमारे यहाँ की कम्पनियाँ के लिए Digital marketing बहुत महत्वपूर्ण होता जा रहा है ।Digital marketing kya hai ?
type of digital marketing – डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार
तो
दोस्तों जैसा की आपने ऊपर के आर्टिकल में पढ़ा कि Digital
Marketing kya hai ? और आशा करता हूँ कि Digital
Marketing के बारे में आपको समझ में आया होगा । तो चलिये अब जान
लेते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग कितने तरह का होता है ( type of
digital marketing ) तो दोस्तों अगर आपको
नहीं मालूम तो मैं आपको बता दूँ कि internet का साधन डिजिटल
मार्केटिंग के लिए सबसे बेहतर है, internet कि सहायता से हम किसी भी वैबसाइट के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग कर सकते
हैं जो बहुत easy है । लेकिन मैं आपके लिए कुछ type
of digital marketing के बारे में भी बताऊंगा,
कि डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार क्या है ।
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing digital marketing एक ऐसा प्लातेफ़ोर्म है जहां से आप digital marketing
बड़ी आसानी से कर सकते है, और आप इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा
सकते हैं, affiliate Marketing से आप
अपने Blog या website के सहायता से
पैसे कमा सकते हैं, बस आपको करना क्या है कि जिस कंपनी से
आपका अकाउंट है उस कंपनी के प्रोडक्ट के लिंक को अपने ब्लॉग या वैबसाइट पर शेयर
करना है, और जब कोई भी बंदा आपके उस प्रॉडक्ट पर क्लिक कर के
उस प्रॉडक्ट को खरीदता है तो आपको उस कंपनी के तरफ से कुछ कमिसन मिलता है, ऐसा करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, और यह Digital
marketing लोगों के लिए काफी बेहतर होता जा रहा है क्यूंकी लोग यहाँ
से महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं ।
SEO ( Search Engine Optimization )
तो दोस्तों
यह थी डिजिटल मार्केटिंग के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी, आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी बेहद पसंद
आया होगा । दोस्तों अगर आको इससे संबन्धित किसी तरह की जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट
जरुर करे । इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करें ।
धन्यवाद
Posted by – Tech2Sunday
2 Comments
Good
ReplyDeleteThanks sir,
ReplyDeleteYou have published very good article. Reading this article helped me a lot.
I always read your article and share it with my friends, you work very hard in making articles
digital marketing