New Update

6/recent/ticker-posts

Dynamic HTML In hindi

 Dynamic HTML In hindi

Dynamic HTML In hindi

Dynamic HTML In hindi Dynamic HTML एक term है जिसका प्रयोग Dynamic web page बनाने में किया जाता है जिसमें क्लाइंट side से किसी विशेष प्रकार की scripting कर web document को मैनीपूलेट किया जाता है ।

कोई web page Dynamic HTML की मदद से और भी ज़्यादा Dynamic एंव प्रभावी हो जाता है जो किसी भी प्रकार के event को run time में ही इम्प्लीमेंट करने की क्षमता रखता है ।

Dynamic HTML कोई software या application नहीं है बल्कि एक तकनीक है जिसकी मदद से web page डिजाइन किए जाते हैं ।

एक dynamic web page बनाने के लिए आपको HTML, script ( java या visual basic ) एंव कैसकेडिंग style sheet की आवश्यकता होती है जो प्लेटफॉर्म इंडिपेंडेंट है ।

इन्हें create करने के लिए आपको किसी खास application या software की निर्भरता नहीं रहती ।

 

Advantages of DHTML kya hai

Dynamic HTML एक browser feature है जो सामान्यतः चौथे generation browser द्वारा ही support किया जाता है ।

Dynamic HTML को Java script नहीं कहा जा सकता बल्कि यह java script पर निर्भर है ।

यह समान्य HTML java script का समिश्रण होता है लेकिन इन्हें यह पुकारा नहीं जाता । Dynamic HTML एक browser feature होता है ।

 
Browser Compatibility Dynamic HTML in hindi

Dynamic HTML एक event आधारित एंव function आधारित HTML code है जो run time पर event के आधार पर अपने आप update होता रहता है ।

यह feature कुछ browser द्वारा support नहीं किया जाता है तभी यह मुद्दा आता है एक दूसरे के साथ सहजता का ।

बहुत सारे browser निर्माता कंपनी को इसका अहसास हुआ की यह Dynamic HTML बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है तब जाकर इन संसथाओं ने Dynamic HTML आधारित web browser बनाया जो चौथे generation browser कहलाता है ।

इनमे नेट स्केप navigator का वर्जन 7 एंव internet Explorer का वर्जन 6 के पास Dynamic HTML का support feature मौजूद है ।

 

Components of DHTML in hindi

Dynamic HTML के कई component होते हैं जो इन्हें सम्पूर्ण करने में इसका योगदान देते हैं जैसे – HTML, कैस्केडिंग style sheet, script एंव documents object model

 

What is HTML in hindi

HTML एक प्रकार का markup language होता है जो web page design करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

इसकी मदद से हम static web page create करते हैं ।

HTML के अब तक कै version आ चुके हैं जिसमें version 5 सबसे नवीनतम है ।

 

Cascading Style Sheet (CSS) in DHTML in hindi

Cascading style sheet web page में word एंव style processing के लिए प्रयोग किया जाने वाला DHTML component है जिसे एचएम HTML file के साथ या अलग फ़ाइल में इसका code कर इसे link करा देते हैं ताकि इसमें प्रयुक्त classes एंव उसके element को आसानी से access किया जा सके ।

 

DHTML in Scripting in hindi

Script एक प्रकार की mechanisms की सुविधा देता है जिसकी मदद से हम client-side से किसी भी प्रकार का validation या calculation कर सकते हैं ।

script एक programming language आधारित file होती है जो सामान्यतः java एंव visual basic की आती है जिसमें java script को java मजबूत एंव प्रभावी माना जाता है ।

 

Document Object Model (DOM) of DHTML kya hai in hindi

Document Object Model (DOM) dynamic HTML का सबसे मुख्य भाग होता है जो web page document को outline करता है ।

साधारण शब्दों में कहें तो यह सामान्यतः HTML, script file,एंव cascading style sheet file के बीच ताल मेल बैठाकर एक dynamic HTML File बनाना सम्भव करता है ।

 

What is Component of DOM in DHTML

Component object model को भी अपने कुछ component होते हैं जिनकी मदद से किसी एक dynamic HTML file को मैनिपूलेट एंव manage किया जाता है ।

 

What is DHTML in hindi

Dynamic HTML कई तरह के DHTML tag प्रदान करती है जिसकी मदद से आप किसी web page को कार्य अनुरूप design कर सकते हैं ।

dynamic HTML tag को तीन समूहों में बंता गया है ।

Embedded tags

Component tags

Action tags

 

Event Handling of DHTML in hindi

Event Handling का मतलब web page पर उसे द्वारा या system द्वारा जनित किसी एक event पर कोई एक घटना या घटना होना होता है ।

साधारण शब्दों में कहें तो web page access के प्रयोग के दौरान जनित कोई event जैसे mouse click, mouse up, mouse down, key press, इत्यादि के घटने पर हम कोई code design कर सकते हैं जिनहे उस event के घटने पर ही execute किया जाएगा ।

यानि यह code केवल शर्त अनुसार ही execute होता है ।

event handling को implement करने के लिए हम साधारणतः script का प्रयोग करते हैं जैसे – java script या visual basic script इत्यादि ।

 

Java Script in HTML in hindi

Java script एक तरह का program होता है जो java programming language के syntax का प्रयोग करता है जो की एक पूरी तरह object oriented programming language होता है ।

visual basic script की तुलना में java script java प्रभावी माना जाता है क्यूंकी java script object oriented होता है और visual basic object best script language होता है ।

 

 

Tech2Sunday

Post a Comment

1 Comments