How to book tatkal ticket fast 2021 - तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे
हैलो दोस्तों स्वागत है आपका इस ब्लॉग पोस्ट में, तो
दोस्तों आज मैं आपके लिए एक और माज़ेदार पोस्ट लेकर आया हूँ,
आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं ट्रेन टिकेट बूकिंग के बारे में, इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि How to book tatkal ticket
fast 2021 - तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे ।
तो दोस्तों अगर आप tatkal ticket के
बारे में प्लान कर रहे हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है । आज मैं आपको तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे
इसके बारे में डिटेल्स में बताने वाल हूँ, आप यह पोस्ट पढ़कर
बहुत आसानी से ट्रेन का tatkal ticket book कर सकते
हैं, और अपने समय को बचा सकते हैं ।
tatkal ticket booking
तो दोस्तों आज हम सीखने वाले हैं tatkal ticket booking
के बारे में tatkal ticket booking कैसे
करते हैं, और इसके क्या – क्या process हैं । इन सभी process के बारे में हम बात करने वाले
हैं ।
तो दोस्तों जैसा कि आपको मालूम होगा कि आज के समय में ticket book करना कितना आसान हो गया है, आज के समय में हम घर
बैठे online ticket book कर लेते हैं, लेकिन पहले यह काम हमारे लिए बड़ा मुश्किल था, लेकिन
अगर हमे tatkal ticket book करना पड़ता है तो हम सोचने
लगते हैं कि tatkal ticket booking कैसे करें क्यूंकी
हमारे लिए काफी मुश्किल हो जाता है तो ऐसे में हम सोचने लगते हैं कि tatkal
ticket booking कैसे होगा । और हम Google और
YouTube पर बहुत सी विडियो को देखते है फिर जब हम टिकिट बूक
करते हैं तो बूक नहीं होता है । तो ऐसे में हम परेशान हो जाते हैं । लेकिन मैं
आपको बता दूँ कि अब आपको घबराना नहीं है बस आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा पढे आपको
इस पोस्ट में बहुत ही आसान तरीके से तत्काल टिकट बूक करने के बारे में बताया गया
है ।
tatkal ticket booking timing - तत्काल टिकट बुकिंग समय 2021
तो दोस्तों पहले हम जान लेते हैं कि tatkal ticket booking
timing - तत्काल टिकट बुकिंग समय 2021 क्या है या हम
IRCTC कि official website पर तत्काल टिकट कब बूकिंग कर
सकते हैं, अगर आपको नहीं मालूम है तो आप इस पोस्ट में जान
जाएंगे कि तत्काल टिकट कब बूकिंग किया जाता है, तो दोस्तों
मैं आपको बता दूँ कि IRCTC पर तत्काल टिकट बूकिंग करने का दो
time है, अगर आपको तत्काल का AC
टिकट चाहिए तो इसका समय 10 बजे सुबह में खुलता है, और यदि आपको NON AC टिकट चाहिए तो आपको 11 बजे IRCTC
के website पर आना होगा । यही तत्काल टिकट
बुकिंग समय 2021 है या आप कह सकते हैं tatkal ticket booking
timing ।
दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि तत्काल टिकट बूकिंग करने के
लिए आपको IRCTC के official website पर 15 मिनट
पहले आ कर आपको अपने ID और password से
login हो जाना है ।
irctc tatkal ticket boking - तत्काल टिकट बूक करने का तरीका
तो दोस्तों आइए अब हम जान लेते हैं कि तत्काल टिकट बूक
करने का तरीका क्या है या irctc tatkal ticket boking कैसे करे तो दोस्तों
जब हमे तत्काल टिकट चाहिए तो उससे एक दिन पहले हम तत्काल टिकट बूकिंग कर सकते हैं, जैसे
अगर आपको 5 June को टिकट चाहिए तो आपको 4 June को सुबह में 11 बजे Non Ac, और 10 बजे AC
Class के लिए टिकट बूक करना होता है ।
तो हम तत्काल टिकट बूकिंग करने के लिए समय से 15 मिनट पहले IRCTC की Official website पर आ जाएंगे और अपना ID और Password डाल कर लॉगिन कर लेंगे । उसके बाद आपके सामने इस तरह से एक बॉक्स खुल कर आयेगा जैसा कि आप नीचे देख पा रहे हैं
,अब आपको इस बॉक्स में अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी कि आपको कहाँ से कहाँ जाना है । उसके नीचे आपको एक बॉक्स दिखेगा जहां पर पहले से आपको General लिखा हुआ दिखेगा आपको वहाँ पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से Option मिलते हैं जैसा कि आप नीचे देख पा रहे हैं ।
अब आपके सामने एक नयी विंडोज खुलकर आएगी अब आप जिस ट्रेन
में सफर करना चाहते है उस ट्रेन में अपने लिए तत्काल टिकट बूक कर सकते हैं । जब आप
सिलैक्ट करके Book now पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने
एक नया form खुलकर आता है, अब आपको इस form में अपनी डिटेल्स
भरनी पड़ती है जैसे - अपना नाम Age और Gender, अगर आपके साथ में और भी Passenger हैं तो add
Passengers पर क्लिक करके Passenger को add
कर सकते हो जैसा कि आपको नीचे image में
दिखाया गया है ।
अब जैसे ही आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो
आपके सामने Payment का option मिलता है
अब आप Payment कर देंगे, जैसे ही आप Payment
कर देते हैं तो वैसे ही आपका टिकट बूक हो जाता है, और आप अपना टिकट प्रिंट कर सकते हैं ।
e ticket print - irctc ticket print to pdf
तो अब हम जान लेते हैं कि e ticket print कैसे करते हैं
या irctc
ticket print to pdf में सेव कैसे करते हैं । टिकट को प्रिंट करने के लिए आप page को
Scroll करते हुये ऊपर आ जाएंगे और आपको My Account पर क्लिक करना होता है । उसके बाद आपको My Transaction पर आना है, उसके बाद आपको Book ticket
history पर क्लिक करना है ।
उसके बाद आपने जो टिकट बनाया है उस टिकट को ओपेन कर लेंगे, अब
आपको ऊपर दाहिने साइड में एक प्रिंट का लोगो दिखेगा, उस पर
आपको क्लिक करना है, उसके बाद आप page को
नीचे Scroll करते हुये आयेंगे तो आपको प्रिंट का Option
मिलेगा आप प्रिंट पर क्लिक करके अपने टिकट को प्रिंट कर सकते हैं ।
और आप चाहें तो अपने टिकट को irctc ticket print to pdf भी कर सकते हो । यानि आप अगर चाहें तो अपने टिकट को PDF फ़ाइल में download भी कर सकते हैं ।
Also Read -
what is internet in hindi
Blog Article kaise likhe
Search Engine Optimization Kya Hai
Web Programming In Hindi
तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया
होगा, और अब आप ट्रेन का तत्काल टिकट आसानी से बूक कर पाएंगे । तो अगर आपको कुछ
भी कहीं न समझ में आया हो तो आप comment ज़रूर करें । और अगर
आप इससे संबन्धित कोई और जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे contact ज़रूर करें । दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ।
धन्यवाद
Post by – Tech2Sunday
0 Comments