New Update

6/recent/ticker-posts

Ccc online form 2021 | ccc ka form kaise bhare 2021

ccc ka form kaise bhare 2021 - Ccc online form 2021

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका इस ब्लॉग पोस्ट में, आज की इस पोस्ट में हम सीखने वाले हैं कि ccc ka form kaise bhare 2021, तो दोस्तों अगर आपको ccc का फॉर्म कैसे भरा जाता है नहीं मालूम है तो आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें, इस पोस्ट में आपको Ccc online form 2021 ke बारे में डिटेल्स में बताया गया है ।

दोस्तों इस पोस्ट में हम लोग CCC का फॉर्म रजिस्ट्रेशन से लेकर payment करने तक का सारे प्रोसेस के बारे में जानेंगे । आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट काफी पसंद आएगा ।

दोस्तों जैसा की आपको मालूम होगा आज के समय में लगभग हर काम के करने में कम्प्युटर का कोई कोर्स होना ज़रूरी है चाहे वो सरकारी जॉब जो या कोई Official जॉब, और सबसे ज़रूरी गोवरमेंट जॉब को अप्लाई करने में हो गया है, आप कोई भी गोवेरमेंट जॉब अप्लाई करते हैं तो आपसे कम्प्युटर का कोई भी सर्टिफिकेट मांगा जाता, अगर आप ऐसे में CCC का कोर्स कर रखे हैं तो आपके लिए आसान हो जाता है , और आप आसानी से उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

ccc online form 2021 apply online

तो दोस्तों अब हम जानते हैं कि ccc online form 2021 apply online के बारे में, तो दोस्तों इस ccc को करने के लिए आपको थोड़ी बहुत कम्प्युटर के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए तो आप बड़ी आसानी से ccc का exam दे सकते हैं, और अपना ccc का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं ।

तो चलिये अब हम लोग जानते हैं ccc online form 2021 apply online कैसे करते हैं , तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि आप ccc का फॉर्म दो तरीके से online कर सकते हैं ।

1 – Institute के माध्यम से ।

2 – Direct माध्यम से ।

Institute के माध्यम से अगर आप ccc का फॉर्म apply करवाते हैं तो आपका सारा काम institute ही manage करता है आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है ।

और अगर आप खुद से ( Direct ) CCC का फॉर्म अप्लाई करते हैं तो आपको सारा काम काम खुद से ऑनलाइन अपने कम्प्युटर से या किसी कम्प्युटर shop से fill करवाना पड़ता है और पेमेंट करना पड़ता है ।

तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ की आज के समय में हर बंदा किसी कम्प्युटर शॉप के माध्यम से ccc का फॉर्म अप्लाई करवाकर exam देता है और अपना सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्राप्त कर लेता है ।

तो दोस्तों आज हम भी ऑनलाइन ccc का फॉर्म अप्लाई करने के बारे में जानेंगे । की कैसे हम घर बैठे ccc online form 2021 apply online कर सकते हैं ।

ccc का फॉर्म ऑनलाइन करना बहुत आसान है आप अपने मोबाइल फोन से या अपने कम्प्युटर से ccc का फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हैं ।

ccc online form 2021 in hindi

तो दोस्तों अब हम जानते हैं की ccc online form 2021 in hindi में कैसे करते हैं आपको अगर इंग्लिश में कोई बात समझ में नहीं आता है तो आप को मैं ccc online form 2021 in hindi में बताने वाला हूँ बस आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।

तो चलिये दोस्तों हम लोग जानते हैं की ccc का फॉर्म ऑनलाइन कैसे करे । तो दोस्तों ccc के फॉर्म ओनलाइन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज़ फोटो, और अपने बाएँ हाथ के अंगूठे का निशान और आपके सिग्नेचर की ज़रूरत पड़ती है । अगर आपके पास यह सब चीज़ मौजूद है तो आप इन सभी डॉकयुमेंट को अपने प्रिंटर में लगाकर स्कैन कर लें याद रहे स्कैन की हुई document की size 50 kb से ज़्यादा न हो । और आपके पास payment करने के लिए एक ATM या Debit Card होना चाहिए ।

दोस्तों मैं आपको एक मोस्ट important बात बता दूँ की अगर आप CCC का फॉर्म अप्लाई करते हैं तो जिस महीने में आप CCC का फॉर्म अप्लाई कर रहे हैं उस महीने को और आने वाले महीने को छोड़कर दूसरे महीने में आपका Exam होता है । जैसे अगर आपने May में CCC का फॉर्म अप्लाई करा है तो आपका exam June के बाद July में होगा । यह बात आपको हमेशा याद रखना है, कहीं ऐसा न हो कि आपने फॉर्म को apply कर दिया और आपको exam के बारे में जानकारी ही न हो ।

CCC ka form Registration kaise karte hain

तो दोस्तों चलिये अब हम लोग CCC ka form Registration kaise karte hain इसके बारे में जानते हैं । तो दोस्तों सबसे पहले ccc ka form registration kerne ke लिए आपको NIELIT की official वैबसाइट पर आना है । और आपको वहाँ पर CCC Ka form registration करना होता है, जब आप NIELIT की वैबसाइट को ओपेन कर लेते हैं तो आपको नीचे आना है ।

जब आप नीचे आते हैं और अपने दाहिने तरफ देखते हैं तो वहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं, जिनमे से आपको Apply Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

उसके बाद आपके सामने एक नया टैब खुलकर आता है, जिसमें आपको IT Literacy Programme में जाना है, और उसमें आपको Course on Computer Consepts (CCC) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

जब आप वहाँ पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने एक घोषणा पत्र मिलेगा अब आपको एक बॉक्स दिखाई देगा, अब आप उस बॉक्स में टिक करके I Agree & Proceed पर क्लिक कर देंगे ।

अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा आपको सावधानी पूर्वक उस फॉर्म को भरना है, वो फॉर्म आपको हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषा में देखने को मिल जाता है । आप फॉर्म को भरकर online payment कर देंगे इस तरह से आप ccc का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं ।

Also Read -

Tatkal Ticket Booking

What Is Internet In Hindi

VPN Kya Hai Kaise Use Kare

Affiliate Marketing In Hindi

दोस्तों अगर आपको फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आए तो आप हमे कमेंट ज़रूर करें मैं आपको इसके बारे में ज़रूर बताऊंगा ।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा, दोस्तों इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।

धन्यवाद

 

 

Post by - Tech2Sunday

Post a Comment

0 Comments