New Update

6/recent/ticker-posts

Microsoft PowerPoint 2003

Microsoft PowerPoint 2003


Microsoft PowerPoint 2003

 

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में आजकी इस पोस्ट में जानने वाले हैं कि Microsoft PowerPoint क्या है और हम MicrosoftPowerPoint को कैसे चलाएं इनके बारे में मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाल हूँ ।

Microsoft PowerPoint 2003 जो एक Presentation Software है, Presentation बनाने के लिए इस्तेमाल होता है ।

Microsoft PowerPoint 2003 का extension.ppt होता है ।

Microsoft PowerPoint 2003 के इस Presentation को आप Adobe acrobat document में convert कर सकते हैं और इसे web page file में भी save कर सकते हैं ।

Microsoft PowerPoint 2003 के operational command menu एंव sub menu में रहते हैं ।

 


Microsoft PowerPoint 2003 File menu

Microsoft PowerPoint 2003 File menu Microsoft PowerPoint 2003 में file menu के अंतर्गत application में new file बनाने, file save करना, file close करना, page setup, page print और application से बाहर जाने संबन्धित कार्य कर सकते हैं ।

 


Microsoft PowerPoint 2003 Edit Menu

Microsoft PowerPoint 2003 Edit Menu के अंतर्गत Microsoft PowerPoint application में कोई भी text या वैल्यू को cut, copy, paste, andu, ridu, find, replace तथा goto जैसे command को अपने उपयोग में ला सकते हैं ।

 

Microsoft PowerPoint 2003 Insert Menu

Microsoft PowerPoint 2003 Insert Menu के अंतर्गत Microsoft PowerPoint application में new slide date and time कोई picture clipart, word art, auto shape, सिंबल table तथा chart insert का उपयोग अपने document में कर सकते हैं ।

 


Microsoft PowerPoint 2003 View Menu

Microsoft PowerPoint 2003 में View Menu के अंतर्गत कई तरह के काम को आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं जैसे – new file create, अनेक प्रकार के view का प्रयोग करना, task pen hide unhide कर सकते हैं, header and footer को भी लगा सकते हैं और zoom option को इस्तेमाल करने के कार्य को अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं ।

 


Microsoft PowerPoint 2003 Format Menu

Microsoft PowerPoint 2003 के Format Menu के अंतर्गत Presentation के slide के content के font को बदल सकते हैं, font के color को और size को भी बदल सकते हैं, bullet एंव numbering का उपयोग कर सकते हैं, text alignment set कर सकते हैं, object को insert कर सकते हैं, background को बदल सकते हैं ।

 


Microsoft PowerPoint 2003 Tool Menu

Microsoft PowerPoint 2003 Tool Menu के अंतर्गत presentation के setting संबन्धित कार्य को कर सकते हैं जैसे – spelling and grammar check कर सकते हैं, auto correct एंव micro को set कर सकते हैं, application के command एंव tool user के अनुसार को स्थापित कर सकते हैं ।

 


Microsoft PowerPoint 2003 Slide Show Menu

Microsoft PowerPoint 2003 Slide Show Menu के अंतर्गत presentation को देखने एंव run कराने से संबन्धित command होते हैं presentation में animation और transition संबन्धित कार्य को आप आसानी से कर सकते हैं ।

 

Microsoft PowerPoint 2003 Window Menu

Microsoft PowerPoint 2003 Window Menu के अंतर्गत application window menu के management की setting होती है जैसे उन्हें tiled करना या cascade कर सकते हैं ।

 


Microsoft PowerPoint 2003 Help Menu

Microsoft PowerPoint 2003 Help Menu के अंतर्गत Microsoft PowerPoint application में किसी भी तरह के कार्य कर सकते हैं ।

जैसे – किसी tool या command के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इसके help menu के अंतर्गत कोई भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।

 

Microsoft PowerPoint Creation of Presentation

Microsoft PowerPoint मे किसी Presentation को बड़ी आसानी से create कर सकते हैं Microsoft PowerPoint मे किसी Presentation को create करने के बाद आप अपने Presentation को manually design कर सकते हैं ।

Microsoft PowerPoint मे Presentation दो तरीके से create कर सकते हैं

Black Presentation

और दूसरा Templates के माध्यम से

 

Microsoft PowerPoint Presentation using a Template

हम एक Presentation को Template के माध्यम से Create कर सकते हैं ।

Template एक पहले से बना हुआ system inbuilt theme style होती है जिसे हम अपनी Presentation file में इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे हमारा Presentation अच्छा लगेगा ।

यहाँ हम Template के माध्यम से Presentation को Create करेंगे ।

On the file menu, click new ( Microsoft PowerPoint 2003 )

Under new, click from Design Template

In the slide design task pane, click a design template that you’d like तो apply: or

Goto file tab/office button and click now

In the dialog choosing a template design in the template group

Click create button


Microsoft PowerPoint Presentation using a Template


 


Microsoft PowerPoint Create a Blank Presentation
Microsoft PowerPoint Black Presentation के अंतर्गत हम अपनी Presentation file को खुद ही design करते हैं बिना किसी Template की मदद से ।

इसमें आप इन tool की मदद ले सकते हैं जैसे – font, color, transition और effect

यहाँ हम Microsoft PowerPoint में Black Presentation create करेंगे

On the file menu, click new

Goto file tab/office button and click new

In the dialog choose blank Presentation

Click create button.

 

Microsoft PowerPoint Create a Blank Presentation



Microsoft PowerPoint Saving a Presentation

Microsoft PowerPoint में Presentation file create करने के बाद हम उसे save करने के बारे में जानेंगे ।

Microsoft PowerPoint में हम Presentation file को save करते हैं ताकि इसे भविष्य में दोबारा access किया जा सके और किसी और computer में भी इसे भेजा जा सके ।

 


Microsoft PowerPoint opening Presentation File

Microsoft PowerPoint में save किए गए file को यहाँ हम open करने के बारे में जानेंगे उसे कैसे ओपें करना है ।

File menu में जाकर open command पर click करें और में जो आपने Presentation file save करी थी उस Presentation file पर tab करके उसे open कर लें ।

 


Microsoft PowerPoint Adding Text in Placeholder

Microsoft PowerPoint Adding Text in Placeholder PowerPoint में जो भी Presentation बना रहे हैं उसके बारे में लिखने के लिए slide में placeholder होता है जिसे single click करके आप कोई भी text enter कर सकते हैं और उसे अपनी आवश्यकता अनुसार edit भी कर सकते हैं ।

 


Microsoft PowerPoint Adding Text to Shape

Microsoft PowerPoint Adding Text to Shape आप अपने Presentation file के slide में placeholder के साथ – साथ किसी shape में भी text content को add कर सकते हैं ।

किसी slide पर draw किए हुये shape में text add करने के लिए पहले shape को slide draw करें उसके बाद right click करके Add text to Command को select करके और फिर जो text आप add करना चाहते है उसे type करें ।

 


Microsoft PowerPoint Adding Text to Text Box
Microsoft PowerPoint Adding Text to Text Box आप अपने Presentation file के slide में placeholder, shape के इलावा किसी text box में भी text content add कर सकते हैं ।

इन सभी माध्यम के इलावा slide में text enter करने का कोई अन्य माध्यम नहीं है इस लिए इन सभी माध्यम का इस्तेमाल किया जा सकता है ।

 


Microsoft PowerPoint Formatting Text

Microsoft PowerPoint Formatting Text Slide में placeholder में enter किए गए text पर कई तरह के formatting को आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं जैसे – उनका font, size, और color और बहुत कुछ आप बदल सकते हैं ।

 


दोस्तों यह था Microsoft PowerPoint 2003 के कुछ मुख्य tips आशा करता हूँ आपको यह tips काफी पसंद आया होगा ।

दोस्तों अगर आपको इससे संबन्धित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप comment box में comment कर सकते हैं और आप अपने सवालों को हम से पुछ सकते हैं ।

मैं उन सवालों का जवाब देने के लिए पूरी कोशिश करूंगा ।

दोस्तों इस post अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें ।

धन्यवाद

 

 

Tech2Sunday

Post a Comment

1 Comments